Neha Singh Rathore Song: लोकगायिका नेहा सिंह राठौर पर नफरत फैलाने के आरोप लगाए जा रहे हैं। इसे लेकर उत्तर प्रदेश पुलिस ने उन्हें नोटिस भेजा है और तीन दिन के अंदर जवाब भी मांगा गया है। नोटिस में पुलिस की ओर से उनसे सात सवाल पूछे गए हैं। वहीं इस मामले को लेकर नेताओं के भी विवादित बयान आने लग गए हैं। जिसके बाद वार-पलटवार का सिलसिला शुरू हो गया है।
‘यूपी में का बा’ फेम सिंगर नेहा सिंह राठौर इन दिनों मुश्किलों में दिखाई पड़ रही हैं। दरअसल हाल ही में उनका एक ऐसा वीडियो सामने आया जिसके बाद खलबली मच गई है। नेहा ने कानपुर देहात की घटना पर आधारित ‘यूपी में का बा’ सीजन-2 गाया था। इसे लेकर आरोप है कि इस गाने से समाज में तनाव और नफरत फैलाने की कोशिश की गई है। अब इसे लेकर यूपी पुलिस की ओर से सात सवाल किए गए हैं। साथ ही अगर इन सवालों का सही तरीके से जवाब नहीं दिया गया तो उन पर कानूनी कार्रवाई हो सकती है।
दरअसल ‘यूपी में का बा’ गाने के बोल की बात करें तो इस गाने में कानपुर अग्निकांड को लेकर जिक्र किया गया है। बोले कुछ ऐसे हैं- कानपुर अग्निकांड का जिक्र कर बोला, का बा? यूपी में का बा? मां-बेटी को आग में झोंका यूपी सरकार बा… गाने के आगे के बोल यूपी में बुलडोजर कार्रवाई पर हैं. बोल है… आग लगी तो जरिहें हिंदू-मुसलमान बा, ए बाबा यहि जाना अब्दुल के मकान बा? इसी तरह गाने में… इसके अलावा गाने में सीधे तौर पर यूपी सरकार तो घेरा गया है।
वहीं दूसरी ओर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने भी इस मामले पर सरकार को घेरा है। साथ ही लोक गायिका के समर्थन में उतर चुके हैं। उन्होंने हाल ही में एक ट्वीट भी किया है। खास बात ये है कि उन्होंने ट्वीट भी गाने के ही अंदाज में लिखा है। अखिलेश लिखते हैं- “यूपी में का बा, यूपी में झुठ्ठे केसों की बहार बा, यूपी में गरीब-किसान बेहाल बा, यूपी में पिछड़े-दलितों पर प्रहार बा, यूपी में कारोबार का बंटाधार बा, यूपी में भ्रष्टाचार ही भ्रष्टाचार बा, यूपी में बिन काम के बस प्रचार बा, यूपी में अगले चुनाव का इंतज़ार बा, यूपी में अगली बार बीजेपी बाहर बा.”
इस मामले पर अब आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने अपने बयान में नोटिस भेजने को शर्मनाक बताया है। साथ ही बीजेपी सरकार पर भी तंज कसा है। उन्होंने कहा कि क्या पार्टी इतना डर गई है कि अब नोटिस भी भिजवाया जा रहा है?
Kidney Disease: किडनी शरीर का एक महत्वपूर्ण अंग है। यह हमारे द्वारा खाए जाने वाले…
दिलचस्प बात यह है कि हर किसी को कानून का पालन करने की आवश्यकता नहीं…
Lungs Tumor Symptoms: फेफड़ों में ट्यूमर बनना एक बहुत ही गंभीर स्थिति है। इसका सबसे…
पर्थ टेस्ट के बाद भारत दौरे पर आई भारतीय टीम के खिलाफ दो दिवसीय मैच…
Aaj ka Rashifal: आज 26 दिसंबर, गुरुवार को चंद्रमा स्वाति से विशाखा नक्षत्र और फिर…
कराची के कुछ इलाकों के निवासियों ने बताया कि जब भी सर्दी का मौसम आता…