ADVERTISEMENT
होम / देश / Nepal PM Oath: नेपाल के नये पीएम बने पुष्प कमल दहल प्रचंड

Nepal PM Oath: नेपाल के नये पीएम बने पुष्प कमल दहल प्रचंड

BY: Gaurav Kumar • LAST UPDATED : December 26, 2022, 7:11 pm IST
ADVERTISEMENT
Nepal PM Oath: नेपाल के नये पीएम बने पुष्प कमल दहल प्रचंड

आज भारत के पड़ोसी देश नेपाल को नया प्रधानमंत्री मिल गया है। नेपाल की राष्ट्रपति बिद्या देवी भंडारी ने नये प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड को पद और गोपनियता की शपथ दिलाई। आपको बता दें की पुष्प कमल प्रचंड तीसरी बार नेपाल के प्रधानमंत्री बने है। इससे पहले वह 2008-2009 और 2016-2017 के बीच नेपाल के प्रधानमंत्री रह चुके है।

 

पुष्प प्रचंड सीपीएन-माओइस्ट सेंटर राजनीतिक पार्टी के अध्यक्ष है। 275-सदस्यीय प्रतिनिधि सभा में से प्रचंड को 168 सदस्यों का समर्थन प्राप्त है। नेपाल के पूर्व प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने पुष्प कमल प्रचंड को समर्थन दिया है। आपको बता दें की केपी शर्मा ओली के चीन के खास माने जाते है।

पुष्प प्रंंचड के कैसे है भारत से रिश्ते

नेपाल, भारत का पड़ोसी है, ऐसे में ये जानना जरुरी है की नये प्रधानमंत्री प्रचंड का भारत के साथ रिश्ते कैसे है। नेपाल में जब गृह युद्ध चल रहा था उस दौरान पुष्प प्रचंड भारत आ चुके हैं। वे इसी साल जुलाई के महीने में भी भारत आए थे और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से उन्होंने भाजपा मुख्यालय में भेंट भी की थी। इस दौरान उन्होंने दोनों देशों के बीच सीमा विवाद का मुद्दा और 1950 के भारत नेपाल मैत्री समझौते की समीक्षा की मांग को भी उठाया था। अब संभव है कि सरकार बनने के बाद एक बार फिर वे इस मुद्दे को उठाएंगे।

 

Tags:

NepalNepal NewsNepal PMPoliticsPushpa Kamal Dahal Prachandaworld newsनेपालराजनीतिविश्व समाचार

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT