India News (इंडिया न्यूज़),Nepotism is happening in NCP: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने सुप्रिया सुले को कार्यकारी अध्यक्ष बनाने पर NCP पर निशाना साधते हुए इस निर्णय को भाई-भतीजावाद बताया है। उन्होंने कहा कि जिस तरह उद्धव ठाकरे जी खुद मुख्यमंत्री बने और बेटे को मंत्री बनाया वैसी हालत आज NCP में है। (शरद) पवार साहब अध्यक्ष रहे और कर्याध्यक्ष घर (सुप्रिया सुले) में बनाया। बता दें राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) में शनिवार को सुप्रिया सुले और प्रफुल्ल पटेल को एनसीपी का कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में चुना गया। एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने प्रफुल्ल पटेल और सुप्रिया सुले को पार्टी का कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया।
I had a courtesy meeting with J&K LG Manoj Sinha in Srinagar today. A lot of development and change has happened in J&K. With this, the number of tourists visiting the UT is also increasing. I have requested the LG to facilitate us to construct a Maharashtra Sadan in J&K for… pic.twitter.com/5NWWkQ0y6b
— ANI (@ANI) June 11, 2023
राकांपा की कार्यकारी अध्यक्ष सुप्रिया सुले ने कहा “मुझ पर विश्वास दिखाने के लिए मैं एनसीपी के सभी कैडर, नेताओं और श्री पवार का आभारी हूं। मेरी प्राथमिकता पार्टी को मजबूत करना है… मैं भाई-भतीजावाद से दूर नहीं जा सकती… किस पार्टी में भाई-भतीजावाद नहीं है? जब भाई-भतीजावाद की बात हो तो हम प्रदर्शन की बात क्यों नहीं कर सकते…मेरा संसदीय प्रदर्शन देखिए।”
इस नए निर्णय को लेकर पार्टी प्रमुख शरद पवार ने कहा कि एनसीपी को मजबूत करने के लिए हम सब लोगों को काम करना पड़ेगा। प्रफुल्ल पटेल और सुप्रिया सुले को वर्किंग कमेटी का प्रेसिडेंट बनाने का निर्णय लिया जा रहा है। सुप्रिया सुले को हरियाणा और पंजाब की जिम्मेदारी दी गई है।
यह भी पढ़े-
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.