• डेढ़ प्रतिशत बढ़कर 7.64 प्रतिशत हुई संक्रमण दर

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली। दिल्ली में संक्रमण दर में डेढ़ प्रतिशत से अधिक की बढ़ोत्तरी हुई है। बुधवार को कोरोना के 1354 नए मामले ही सामने आए हैं। एक मरीज की मौत भी हो गई। इससे पहले कम संक्रमण दर होने पर 1414 नए मरीज मिले थे।

पिछले 24 घंटे में 1486 मरीज ठीक हुए और 17 हजार 732 सैंपल की जांच हुई। पांच अप्रैल को संक्रमण दर बढ़कर दोबारा एक प्रतिशत से अधिक हो गई थी। इसके बाद से अब तक दिल्ली में कोरोना के कुल 23,022 मामले आ चुके हैं और 17,614 मरीज ठीक हो चुके हैं।

इसके अलावा अब तक कुल 23 मरीजों की मौत हो चुकी है। सक्रिय मरीजों की संख्या 5986 से घटकर 5853 हो गई है। जिसमें से 180 मरीज अस्पतालों में भर्ती हैं। इनमें से पांच मरीज वेंटिलेटर पर और 60 मरीज आक्सीजन सपोर्ट पर हैं।

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे

ये भी पढ़े : एक रिपोर्ट ने किया खुलासा, अब हवा से भी फैल रहा है Corona

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube