New Covid Guideline in Delhi
इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली:
New Covid Guideline in Delhi कोरोना की तीसरी लहर के बीच देश की राजधानी दिल्ली में डीडीएमए ने दिल्लीवासियों के लिए राहत भरी घोषणा की है। कोरोना के गिरते ग्राफ के चलते यह फैसला लिया गया है कि राजधानी में वीकेंड कर्फ्यू समाप्त कर दिया गया है। इसके साथ ही ऑड-ईवन प्रणाली भी खत्म कर दी गई है। डीडीएमए की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे उपराज्यपाल अनिल बैजल ने कहा कि अभी दिल्ली में नाइट कर्फ्यू पहले की तरह जारी रहेगा। हालांकि अभी दिल्ली के शिक्षण संस्थान खोलने पर फैसला नहीं लिया जा सका है।
कोरोना की नई गाइडलाइन पर समीक्षा New Covid Guideline in Delhi
देश में कम मिल रहे संक्रमितों की संख्या को देखते हुए डीडीएमए की समीक्षा बैठक में यह फैसला लिया गया है कि दिल्ली में जनता पर लगाई गई बंदिशों में कटौती की जाए। वहीं कोरोना की गति फिर से तेज न हो इस बात पर भी मंथन करते हुए कहा गया है कि यह गाइडलाइन समय-समय पर बदली जा सकती हैं। अगर ऐसे ही कोरोना के मामले कम होते गए तो जल्द ही दिल्ली पूरी तरह से खोल दी जाएगी।
नई गाइडलाइन के मुताबिक यह रहेगी दिल्ली की स्थिति New Covid Guideline in Delhi
डीडीएमए की समीक्षा बैठक में नाइट कर्फ्यू चलता रहेगा। लेकिन आॅड-ईवन और वीकेंड कर्फ्यू समाप्त कर दिया है। इसके साथ ही बार और रेस्टोरेंट,50 प्रतिशत ग्राहकों को बिठाने की अनुमति दी गई है। सरकारी दफ्तर में भी कर्मचारी आधी संख्या में ही आएंगे और अपना काम करेंगे। इसके अलावा दिल्ली में कोविड नियमों का पालन करना पहले की तरह करना होगा। शादी समारोह में 200 लोगों के शामिल होने की अनुमति दी गई है।
Read More: India’s War Against Corona 12 से 14 साल के बच्चों को लग सकती है मार्च से वैक्सीन