ADVERTISEMENT
होम / देश / नए संसद भवन विवाद पर बरसे गुलाम नबी आजाद, कहा- 'अगर राष्ट्रपति से इतना ही प्रेम था तो क्यों…'

नए संसद भवन विवाद पर बरसे गुलाम नबी आजाद, कहा- 'अगर राष्ट्रपति से इतना ही प्रेम था तो क्यों…'

BY: Akanksha Gupta • LAST UPDATED : May 27, 2023, 1:33 pm IST
ADVERTISEMENT
नए संसद भवन विवाद पर बरसे गुलाम नबी आजाद, कहा- 'अगर राष्ट्रपति से इतना ही प्रेम था तो क्यों…'

New Parliament Building

India News (इंडिया न्यूज़), New Parliament Building, नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 28 मई को देश की नई संसद भवन का उद्घाटन करेंगे। जिसे लेकर विपक्षी पार्टियां इस समारोह का लगातार विरोध कर रही हैं। उनके विरोध को लेकर अब पूर्व कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने विपक्ष के इस रुख की कड़ी आलोचना की है।

“अगर दिल्ली में होता तो उद्घाटन में जरूर शामिल होता”

गुलाम नबी आजाद ने कहा, “मुझे समझ में नहीं आता है कि आखिर क्यों विपक्षी पार्टियां चिल्ला रही हैं। जबकि उनको तो खुश होना चाहिए कि देश को नई संसद मिल रही है। अगर मैं दिल्ली में होता तो नए संसद भवन के उद्घाटन कार्यक्रम में जरूर शामिल होता। विपक्ष को रिकॉर्ड समय में नई संसद बनाने के लिए सरकार की प्रशंसा करनी चाहिए, जबकि वे सरकार की आलोचना कर रहे हैं। मैं विपक्ष द्वारा इसका बहिष्कार करने के सख्त खिलाफ हूं।”

“मैंने तात्कालीन पीएम से नई संसद बनाने को चर्चा की थी”

उन्होंने कहा, “जब वह नरसिम्हा राव की सरकार में केंद्रीय संसदीय मंत्री थे तब उन्होंने नई संसद के निर्माण का सपना देखा था। मैंने तात्कालीन प्रधानमंत्री नरसिम्हा राव से नई संसद बनाने के बारे में चर्चा की थी। बल्कि एक नक्शा भी बनाया था लेकिन हम तब बना नहीं पाए थे।”

विपक्ष को राष्ट्रपति से इतना ही प्रेम था तो…’

पूर्व कांग्रेस नेता ने कहा, “देश की आजादी के बाद, देश की आबादी 5 गुना अधिक बढ़ गई है। उसी हिसाब से प्रतिनिधियों की संख्या भी बढ़ी है। इसलिए नई संसद भवन बननी ही बननी थी। मैं नई संसद के उद्घाटन के बेवजह विवाद के खिलाफ हूं। विपक्ष के पास मुद्दों की कमी नहीं है वह गलत मुद्दे उठा रहा है और अगर विपक्ष को राष्ट्रपति से इतना ही प्रेम था तो उसने उनके खिलाफ कैंडिडेट क्यों खड़ा किया था।”

Also Read: अमेरिका में दिवाली अवकाश घोषित करने के लिए संसद में बिल पेश, PM मोदी के दौरे से पहले बड़ा कदम

Tags:

Ghulam Nabi AzadIndia newsNarendra Modinew parliament buildingnew parliament building indiaNew Parliament Building PhotosNew Parliament IndiaNew Sansad BhavanNew Sansad Bhavan BuildingParliament Buildingगुलाम नबी आज़ादनरेंद्र मोदी

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT