Live
Search
Home > देश > Tatkal Ticket: तत्काल टिकट पर नया नियम! काउंटर बुकिंग में भी OTP अनिवार्य, जानिए पूरी प्रक्रिया

Tatkal Ticket: तत्काल टिकट पर नया नियम! काउंटर बुकिंग में भी OTP अनिवार्य, जानिए पूरी प्रक्रिया

Tatkal Ticket: रेलवे ट्रेन के तत्काल टिकट की बुकिंग की प्रक्रिया को दुरुस्त कर रहा है. इसी क्रम में रेलवे ने ऑनलाइन टिकट बुकिंग में ओटीपी अनिवार्य कर दिया है. आने वाले दिनों में यह सिस्टम काउंटर से कटाये जाने वाले तत्काल टिकटों में भी शुरू होगा.

Written By: Mohammad Nematullah
Last Updated: December 3, 2025 14:38:26 IST

Tatkal Ticket: तत्काल ट्रेन टिकट बुक करने में अक्सर धोखाधड़ी की शिकायतें आती है. इसे ठीक करने के लिए रेलवे ने ऑनलाइन तत्काल टिकट के लिए OTP-बेस्ड सिस्टम लागू किया है. जल्द ही ओवर-द-काउंटर तत्काल टिकट के लिए भी OTP-बेस्ड सिस्टम लागू किया जाएगा. यह जानकारी रेलवे बोर्ड के ऑफिशियल सोर्स से मिली है. उनका कहना है कि इस सुविधा से आम यात्रियों के लिए तत्काल बुकिंग और भी आसान हो जाएगी.

यह सिस्टम पहले से ही ऑनलाइन है

इससे पहले रेलवे ने जुलाई 2025 में ऑनलाइन तत्काल टिकट के लिए आधार-बेस्ड आइडेंटिफिकेशन सिस्टम शुरू किया था. फिर अक्टूबर 2025 में सभी जनरल रिजर्वेशन के लिए बुकिंग के पहले दिन OTP-बेस्ड ऑनलाइन सिस्टम लागू किया गया था. इन दोनों पहलों को यात्रियों ने खूब पसंद किया है और इससे बुकिंग प्रोसेस में ट्रांसपेरेंसी और आसानी बढ़ी है.

पायलट टेस्टिंग हो चुकी है

17 नवंबर 2025 को रेलवे ने रिजर्वेशन काउंटर पर तत्काल टिकट के लिए OTP-बेस्ड सिस्टम के लिए एक पायलट प्रोजेक्ट शुरू किया है. अब तक यह सिस्टम 52 ट्रेनों के लिए लागू किया जा चुका है. इस नए सिस्टम के तहत जब आप काउंटर पर तत्काल टिकट बुक करेंगे, तो आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP (वन टाइम पासवर्ड) भेजा जाएगा. OTP वेरिफाई होने के बाद ही आपका टिकट कन्फर्म होगा.

अब सभी ट्रेनों में OTP

आने वाले दिनों में यह OTP-बेस्ड तत्काल टिकटिंग सिस्टम बाकी सभी ट्रेनों के लिए लागू किया जाएगा. इस कदम का मुख्य मकसद तत्काल सुविधा का गलत इस्तेमाल रोकना है. इससे यह पक्का होगा कि जरूरतमंद यात्री आसानी से ज़्यादा डिमांड वाले टिकट पा सकें. रेलवे का कहना है कि यह टिकट बुकिंग में ट्रांसपेरेंसी यात्री सुविधा और सुरक्षा बढ़ाने की दिशा में एक बड़ा कदम है.

तत्काल टिकट का समय क्या है?

भारतीय रेलवे की ट्रेनों में तत्काल टिकट बुकिंग यात्रा की तारीख से एक दिन पहले शुरू होती है. AC क्लास के लिए बुकिंग सुबह 10:00 बजे और नॉन-AC क्लास के लिए सुबह 11:00 बजे शुरू होती है. उदाहरण के लिए अगर आप 12 दिसंबर को यात्रा करना चाहते है, तो AC क्लास के लिए तत्काल बुकिंग 11 दिसंबर को सुबह 10 बजे से और नॉन-AC क्लास के लिए 11 दिसंबर को सुबह 11 बजे से शुरू होगी.

MORE NEWS

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?