Live
Search
Home > देश > नए साल पर क्या महंगा होगा घरेलू गैस सिलेंडर? इन तेल कंपनियों ने अमेरिका के साथ किया कॉन्ट्रैक्ट

नए साल पर क्या महंगा होगा घरेलू गैस सिलेंडर? इन तेल कंपनियों ने अमेरिका के साथ किया कॉन्ट्रैक्ट

नए साल आने के साथ ही साल तो बदलेगा ही लेकिन कई और चीजें भी बदल सकती हैं. इसी तरह नए साल पर घरेलू सिलेंडर भी महंगा हो सकता है. एलपीजी पर सब्सिडी का पूरा गणित बदलने वाला है.

Written By: Deepika Pandey
Last Updated: December 30, 2025 19:49:27 IST

New Year Domestic LPG Price Hike: देश में घरेलू सिलेंडर महंगा होने वाला है क्योंकि घरेलू गैस सिलेंडर यानी एलपीजी पर मिलने वाली सब्सिडी का पूरा गणित बदलने जा रहा है. ऐसा इसलिए हो रहा है क्योंकि सरकारी तेल कंपनियों ने पिछले महीने अमेरिका के एक्सपोर्टर्स के साथ सप्लाई के लिए सालाना कॉन्ट्रैक्ट साइन कर दिए हैं. अभी तक जो सब्सिडी का काउंट होता था, वो गणना सऊदी कॉन्ट्रैक्ट प्राइस (CP) के आधार पर होती है, जो वेस्ट एशिया से एलपीजी सप्लाई के लिए एक स्टैंडर्ड है. 

शिपमेंट के फ्रेट की लागत भी की जाए शामिल

ऐसे में अब सरकारी तेल कंपनियों के अधिकारी चाहते हैं कि अब कॉन्ट्रेक्ट प्राइस के फॉर्मूले में अमेरिका के बेंचमार्क प्राइस और अटलांटिक महासागर के पार से आने वाले शिपमेंट के फ्रेट की लागत को भी शामिल किया जाए. रिपोर्ट्स की मानें, तो अमेरिका से एलपीजी तभी भारत के लिए सस्ती पड़ती है, जब सऊदी कॉन्ट्रेक्ट प्राइस में इतनी छूट हो कि शिपिंग का खर्चा निकल जाए. अमेरिका से शिपिंग का खर्च सऊदी अरब से आने वाले शिपमेंट से लगभग 4 गुणा ज्यादा होगा. 

इन कंपनियों ने साइन किया कॉन्ट्रैक्ट

बता दें कि पिछले महीने भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड, इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन और हिंदुस्तान पेट्रोलियम ने 2.2 मिलियन मीट्रिक टन एलपीजी आयात करने के लिए एक साल का कॉन्ट्रैक्ट साइन किया है, जो 2026 के लिए कॉन्ट्रैक्ट है. ये देश के सालाना एलपीजी आयात का लगभग 10 फीसदी है. इससे पहले भी भारतीय कंपनियों ने स्पॉट मार्केट में अमेरिका से सप्लाई के लिए टर्म कॉन्ट्रैक्ट किया है. हालांकि इतने लॉन्गटर्म के लिए ये पहला कॉन्ट्रैक्ट है. इसके बाद सरकार ये तय करती है कि सरकारी कंपनियां एलपीजी की कीमत क्या रखेंगी? 

नए फॉर्मुला से बदलेगी गणना

जानकारी के लिए बता दें कि जब कंपनियां बाजार भाव से कम कीमत पर एलपीजी बेचती हैं और नुकसान उठाती हैं, तो सरकार इसकी भरपाई करती है. ऐसे में अब आशंका है कि नए फॉर्मूला से सब्सिडी के गुणा-भाग में बदलाव आ सकता है.  

वर्तमान में कितनी है LPG की कीमत

वहीं अगर वर्तमान समय में एलपीजी की कीमत की बात करें, तो बता दें कि दिल्ली में घरों में इस्तेमाल होने वाला 14.2 किलोग्राम वाले एलपीजी की कीमत अभी 853 रुपए है. आखिरी बार 8 अप्रैल को एलपीजी की कीमत में बदलाव हुआ था. वहीं उज्जवला योजना के तहत लाभार्थियों को 300 रुपये की सब्सिडी मिलती है. वहीं 19 किलो वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के लिए 1580 रुपए देने होते हैं.

MORE NEWS