India News (इंडिया न्यूज़), News Portal Case: दिल्ली पुलिस द्वारा न्यूज पॉर्टल न्यूज़क्लिक के 30 से अधिक स्थानों पर छापेमारी चल रही है। अभी तक इस मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। वहीं इस छापेमारी को लेकर राजनीतिक प्रतिक्रियाएं भी सामने आने लगी हैं। एक तरफ बीजेपी इस छापेमारी को सही साबित करने पर लगी है तो वहीं विपक्ष इसे मोदी सरकार की तानाशाही बता रही है।
इस छापेमारी पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा, “मुझे इसको न्यायोचित ठहराना ठीक नहीं लगता। अगर किसी ने गलत किया है तो उस पर जांच एजेंसियां काम करती हैं। यह कहीं नहीं लिखा कि अगर आपके पास गलत तरह से पैसा आया होगा, आपत्तीजनक कार्य हुआ होगा तो उस पर जांच एजेंसी कार्य नहीं कर सकती। जांच एजेंसियां स्वतंत्र हैं और वे अपनी कार्रवाई नियमों को देखकर करती हैं।”
बीजेपी नेता दुष्यन्त कुमार गौतम ने इस मामले में कहा कि न्यूज़क्लिक और इन जैसे कोई भी संस्थान जो देश विरोधी काम करेंगे उनपर ऐसे ही कार्रवाई होगी।चीन हमारे देश को बढ़ते हुए देखना पसंद नहीं करता इसलिए अनेक राष्ट्र विरोधी एजेंसियों का इस्तेमाल कर देश पर आक्रमण करने का प्रयास कर रहा है लेकिन देश बर्दाश्त करने के मूड में नहीं है। ऐसी संस्थाओं को कुचला जाएगा”
वहीं कांग्रेस ने इस छापेमारी को तानाशाही बताया है। कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने कहा, “लगता है कि तानाशाही आ चुकी है। मीडिया की अभिव्यक्ति, स्वतंत्रता ही नहीं बल्कि आर्थिक, सामाजिक रूप से भी अंकुश लगाया जा रहा है… अगर (कोई पत्रकार) बाहर निकलकर स्वतंत्र रूप से बोलेगा तो उसे गिरफ्तार करेंगे और इस तरह करेंगे कि जल्दी जमानत भी नहीं मिलेगी। आने वाले चुनाव से पहले भाजपा सभी पत्रकारों को संदेश दे रही है। हमने आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई लड़ी थी और लड़ते रहेंगे लेकिन उसकी आड़ में अगर पत्रकारों को झूठा फंसाया जाएगा तो हम उनके साथ खड़े हैं।”
राजद सांसद मनोज झा ने इस छापेमारी पर को दूर्भाग्यपूर्ण बताया है। उन्होंने कहा कि गांधी जयंती के ठीक बाद इससे ज्यादा दुर्भाग्यपूर्ण और दूर्भावनापूर्ण कार्रवाई नहीं हो सकती। जो लोग आप से सवाल पूछें, आपकी भजन मंडली में शामिल न हो उनके साथ यह मानक संचालन प्रक्रिया बन गई है। आज की यह कार्रवाई इतिहास में दर्ज होगी। कल बिहार की जातीय सर्वेक्षण की रिपोर्ट आई है, इसके बाद आपकी(BJP) जमीन खिसक रही है इसलिए आपने यह कार्रवई की।”
बता दें कि न्यूज पोर्टल न्यूजक्लिक से जुड़े पत्रकार अभिसार शर्मा के घर पर मंगलवार (3 अक्टूबर) की सुबह दिल्ली पुलिस ने छापा मारा है। पत्रकार अभिसार शर्मा ने कार्रवाई की जानकारी खुद ट्वीट कर दी। गौरतलब है कि अगस्त में संसद के मॉनसून सत्र के दौरान बीजेपी ने “न्यूजक्लिक” न्यूज़ पोर्टल पर गंभीर आरोप लगाए थे। ये आरोप उस वक्त उठाए गए अमेरिकन न्यूजपेपर न्यूयॉर्क टाइम्स की एक रिपोर्ट ने न्यूज़ पोर्टल पर 38 करोड़ रुपए की चीनी फंडिंग होने का दावा किया था।
यह भी पढ़ेंः-
India News (इंडिया न्यूज़),Bihar News: बिहार की राजनीति में लालू परिवार का विवादों से शुरू…
वीडियो सामने आने के बाद इलाके के स्थानीय निवासियों और ग्राहकों में काफी गुस्सा देखा…
India News(इंडिया न्यूज),Delhi News: दिल्ली में चुनाव को लेकर क्षेत्र की प्रमुख पार्टियों ने तैयार…
India News(इंडिया न्यूज),UP Crime: यूपी के मथुरा में 10वीं में पढ़ने वाले नाबालिग ने फांसी…
Navjot Singh Sidhu's Health Adviced to Cancer Patient: सिद्धू ने जोर दिया कि कैंसर से लड़ाई…
इजराइल ने ईरान समर्थित सशस्त्र समूह हिजबुल्लाह के खिलाफ अपने गहन सैन्य अभियान को आगे…