होम / देश / NewsClick: "इस तरह की राजनीति बेतुकी", न्यूजक्लिक मामले पर BJP के आरोपों पर शशि थरुर का पलटवार

NewsClick: "इस तरह की राजनीति बेतुकी", न्यूजक्लिक मामले पर BJP के आरोपों पर शशि थरुर का पलटवार

BY: Mudit Goswami • LAST UPDATED : August 7, 2023, 8:22 pm IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

NewsClick:

Shashi Tharoor

India News (इंडिया न्यूज़), NewsClick: BJP के द्वारा न्यूजक्लिक मामले पर कांग्रेस पर लगाए गए गंभीर आरोप पर कांग्रेस के संसद शशि थरुर ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि इस तरह की राजनीति बेतुकी है। उन्होंने कहा, “किसी भी राजनीतिक दल में किसी को भी भारत विरोधी नहीं माना जा सकता। भारत को कैसे प्रगति करनी चाहिए और लोकतंत्र के रूप में भारत को अपने भविष्य के संदर्भ में क्या चाहिए, इस पर हमारा एक अलग दृष्टिकोण है।”

उन्होंने कहा कि गलवान में हमारे 20 सैनिकों को मारने के बाद चीन पर पर्याप्त सख्त नहीं होने के लिए हम सरकार की आलोचना करते रहे हैं, इसलिए इसका कुछ मतलब नहीं बनता।

 

गौरतलब है कि बीजेपी (BJP) ने कांग्रेस पर गंभीर आरोप लगाए। बीजेपी के नेता अनुराग ठाकुर ने आज प्रेस कॉन्फेंस करते हुए कांग्रेस पर चीन के साथ मिलीभगत कर भारत विरोधी ऐजेंडा चलाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि 2021 में हमने न्यूज़क्लिक को बेनक़ाब किया कि कैसे विदेशी दुष्प्रचार भारत के ख़िलाफ़ है। इस भारत विरोधी अभियान में कांग्रेस और अन्य विपक्षी दल उनके समर्थन में आए।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि चीनी कंपनियां नेविल रॉय सिंघम के माध्यम से न्यूज़क्लिक को फंडिंग कर रही थीं लेकिन उनके सेल्समैन भारत के कुछ लोग थे, जो उनके खिलाफ कार्रवाई होने पर उनके समर्थन में आ गए। उन्होंने कहा कि उनका चीन के प्रति प्यार दिखता था। और विदेशी सरजमिन में भारत  के प्रति दुषप्रचार साफ दिखता था।

“कांग्रेस, चीन और न्यूज़क्लिक एक गर्भनाल का हिस्सा हैं”

उन्होंने कहा कि भारत लंबे समय से बता रहा था कि न्यूजक्लिक भी प्रचार का एक खतरनाक वैश्विक जाल है। अनुराग ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस, चीन और न्यूज़क्लिक एक गर्भनाल का हिस्सा हैं। राहुल गांधी की ‘नकली मोहब्बत की दुकान’ में चीनी सामान साफ देखा जा सकता है, चीन के प्रति उनका प्रेम देखा जा सकता है। वे भारत विरोधी एजेंडा चला रहे थे।

Tags:

ChinaCongressNewsClick

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT