इंडिया न्यूज़, पालघर:
NGT Tightened in Maharashtra महाराष्ट्र में राष्ट्रीय हरित न्यायाधिकरण (NGT) ने सख्त रूख अपनाते हुए पालघर जिले के तारापुर एमआईडीसी क्षेत्रे की 100 से अधिक औद्योगिक इकाइयों पर 186 करोड़ का जुर्माना लगाते हुए फटकार लगाई है कि कैसे आप लोग अपने फायदे के लिए जल प्रदूषण को बढ़ावा दे सकते हो। एनजीटी ने पर्यावरण को नुकसान पहुंचाने के लिए औद्योगिक इकाईयों फटकार भी लगाई है।
बता दें कि पांच दिन पहले 24 जनवरी को एनजीटी की ओर से पारित आदेश में प्रर्वतन निदेशालय को फटकार लगाते हुए कहा था कि आखिर क्यों आप इस तरह के अपराध को आप ही बढ़ावा दे रहे हैं क्योंकि आप ऐसी औद्योगिक इकाई चलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने से कतराते हैं। इसी के चलते इन्हें नियमों की धज्जियां उड़ाने के लिए प्रोत्साहन मिलता है।
मामले की गंभीरता को देखते हुए एनजीटी ने महाराष्ट्र प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (एमपीसीबी) के अधिकारियों की लापरवाही और ढुल-मुल रवैय को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि आपकी बेरूखी की वजह से ही यह सब हो रहा है। इसे आपको गंभीरता से लेना चाहिए था लेकिन आपने इसे नहीं देखा।
यही नहीं एनजीटी ने एमआईडीसी को यह भी कहा कि आप ने पाइपलाइनों के रखरखाव का काम भी सही से नहीं किया न ही इनकी सफाई की जिसकी वजह से इलाके में प्रदूषण फैल रहा है। एनजीटी ने एमआईडीसी पर दो करोड़ रुपए का फाइन लगाते हुए कहा कि अब आपको दो करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया जाता है जो कि तीन महीने के अंदर देना होगा। यही नहीं तारापुर पर्यावरण सुरक्षा सोसाइटी के सेंट्रल एफ्लुएंट ट्रीटमेंट प्लांट को भी 91.97 करोड़ का भुगतान करने के लिए कहा है।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.