India News(इंडिया न्यूज़), NIA Action Against Gurpatwant Singh Pannu: खालिस्तान समर्थक और प्रतिबंधन संगठन सिख फॉर जस्टिस के नेता गुरपतवंत सिंह पन्नू के खिलाफ राष्ट्रीय जांच एजेंसी के द्वारा बड़ा एक्शन लिया गया है। एनआईए ने चंडीगढ़ और अमृतसर में उसकी संपत्तियां जब्त कर ली हैं। बता दे खालिस्तानी समर्थक पन्नू पंजाब के अमृतसर का रहने वाला है और NIA ने उस पर इनाम भी घोषित कर रखा है।
भारत विरोधी गतिविधियों में शामिल रहता है पन्नू
पन्नू भारत विरोधी गतिविधियों में शामिल रहता है यह काम वह कनाडा से करता है। भारत में पन्नू के खिलाफ देशविरोधी साजिश समेत कुल 7 केस दर्ज हैं। कनाडा को भी पन्नू के गुनाहों की जानकारी कई बार दी गई है लेकिन कनाडा ने आतंकी के खिलाफ कोई कार्रवाई नही की।
सेक्टर 15 वाले घर को किया जब्त
एनआई ने चंडीगढ़ में खालिस्तानी गुरपतवंत पन्नू के सेक्टर 15 वाले घर को जब्त किया है। लगातार आतंकी गतिविधियों में शामिल रहने वाल पन्नू की चंडीगढ़ की एक कोठी का एक चौथाई हिस्सा है जिसे जब्त किया गया है। एनआईए की टीम घर के बाहर नोटिस बोर्ड लगा दिया। इसी तरह अमृतसर के खानकोट गांव में पन्नू की 46 कनाल एग्रीकल्चरल लैंड जब्त की गई।
यह भी पढ़ेंः-
- Women Reservation Bill: “OBC समाज लड़ाकू समाज है” अपना अधिकार लेकर रहेंगे, बोले तेजश्वी यादव
- Women Reservation Bill: देश में पूर्ण बहुमत की सरकार हो तो बड़े फैसले ले सकते हैं- PM Modi