India News(इंडिया न्यूज),NIA Action: देश में मणिपुर हिंसा को लेकर हालात गंभीर है हीं इसी बीच म्यांमार और बांग्लादेश आधारित आतंकी संगठनों के नेतृत्व में मणिपुर हिंसा की आड़ में भारत के खिलाफ रची जा रही अंतरराष्ट्रीय साजिश पर राष्ट्रीय जांच एजेंसी शिकंजा कसा है। जानकारी के लिए बता दें कि, एनआईए ने 30 सितंबर यानी शनिवार को इस मामले के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि, इस मामले में चुराचांदपुर से एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया है जो कथित तौर विदेशी धरती से भारत के खिलाफ की जा रही आतंकी साजिश का हिस्सा है। वहीं एचटी की रिपोर्ट के माने तो आरोपी की पहचान सेमिनलुन गंगटे के रूप में हुई है।
जानकारी के लिए बता दें कि, इस मामले की पूरी जानकारी देते हुए एनआईए ने एक बयान जारी कर कहा, ”जांच से पता चला कि म्यांमार और बांग्लादेश आधारित उग्रवादी समूहों ने अलग-अलग जातीय समूहों के बीच दरार पैदा करने और भारत सरकार के खिलाफ युद्ध छेड़ने के इरादे से हिंसा की घटनाओं में शामिल होने के लिए भारत में उग्रवादी नेताओं के एक वर्ग के साथ साजिश रची है। इसके साथ ही एनआई ने कहा, ”इस उद्देश्य के लिए उपरोक्त नेतृत्व हथियार, गोला-बारूद और अन्य प्रकार के आतंकवादी हार्डवेयर की खरीद के लिए धन मुहैया करा रहा है, जिन्हें मणिपुर में मौजूदा जातीय संघर्ष को भड़काने के लिए सीमा पार से और साथ ही भारत के पूर्वोत्तर राज्यों में सक्रिय अन्य आतंकवादी संगठनों से प्राप्त किया जा रहा है.”
जानकारी के लिए बता दें कि, जांच एजेंसी ने इसके साथ हीं कहा कि आरोपी सेमिनलुन गंगटे को दिल्ली लाया गया है और उसे अदालत में पेश किया जाएगा. गंगटे की गिरफ्तारी एजेंसी की ओर से इसी मामले में एक प्रशिक्षित उग्रवादी कैडर मोइरांगथेम आनंद सिंह को हिरासत में लेने के कुछ दिनों बाद हुई है। बता दें कि, आरोपी मोइरांगथेम आनंद सिंह को 24 सितंबर को गिरफ्तार किया गया था और उसे भी दिल्ली लाया गया था। सबसे पहले मणिपुर पुलिस ने उसे 16 सितंबर को चार अन्य लोगों के साथ कथित तौर पर छद्म वर्दी पहने और हथियार रखने के आरोप में गिरफ्तार किया था. वह मणिपुर की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) के पूर्व कैडर हैं।
ये भी पढ़े
India News (इंडिया न्यूज़),Delhi Weather News: दिल्ली समेत देशभर में ठंड ने दस्तक दे दी…
Bangladesh Government: बांग्लादेश की अंतरिम सरकार द्वारा गठित समीक्षा समिति ने रविवार (24 नवंबर) को…
India News (इंडिया न्यूज), CM Yadav: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव औद्योगिक विकास को…
Piles Home Remedies: बवासीर एक ऐसी समस्या है जिससे देश और दुनिया में लाखों लोग…
Nepal Economic Crisis: चीन हमेशा भारत के खिलाफ कोई न कोई चाल चलते रहता है।…
India News (इंडिया न्यूज), Sambhal Hinsa: उत्तर प्रदेश के संभल जिले के प्रशासन ने एक…