ADVERTISEMENT
होम / देश / NIA Raids: खालिस्तान-गैंगस्टर्स पर एनआईए का प्रहार, 6 राज्यों में ताबड़तोड़ छापेमारी

NIA Raids: खालिस्तान-गैंगस्टर्स पर एनआईए का प्रहार, 6 राज्यों में ताबड़तोड़ छापेमारी

BY: Reepu kumari • LAST UPDATED : September 27, 2023, 9:24 am IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

NIA Raids: खालिस्तान-गैंगस्टर्स पर एनआईए का प्रहार, 6 राज्यों में ताबड़तोड़ छापेमारी

NIA Raids

India News (इंडिया न्यूज़), NIA Raids: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (National Investigation Agency- NIA) ने  गैंगस्टर टेरर नेटवर्क पर शिकंजा कसना शुरु कर दिया है। बता दें कि सुबह से जारी इस रेड में पंजाब से NIA ने फिरोजपुर से एक शख्स को हिरासत में लिया है। गैंगस्टर अर्श डाला के साथ लिंक होने का शक है। एजेंसी की ओर से उत्तर प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान, पंजाब और दिल्ली-एनसीआर समेत छह राज्यों में एक साथ छापेमारी की  गई है। न्यूज एजेंसी से मिली जानकारी के अनुसार कुल 51 जगहों पर रेड डाली गई है। एजेंसी को पंजाब, हरियाणा जैसे राज्यों में छुपे गैंगस्टर्स के लिंक खालिस्तानी आतंकियों से जुड़े होने के सबूत मिले हैं। इन गैंगस्टर्स को खालिस्तानी आतंकी हथियार सप्लाई कर रहे हैं।

तड़के सुबह रेड

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार तड़के सुबह 6 राज्यों में 3 मामलों में लॉरेंस बंबीहा और अर्श डल्ला गिरोह के सहयोगियों से संबंधित 51 स्थानों पर NIA ने रेड मारी। फिलहाल पंजाब के भठिंंडा और मोगा में एनआईए की टीमें तैनात हैं। जान लें कि जब पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई थी। उस समय ही लॉरेंस बिश्नोई गैंग और बंबीहा गैंग चर्चाओं में आया था। उस वक्त ये बात भी उठी थी कि लॉरेंस बिश्नोई गैंग को टक्कर देने के लिए बंबीहा गैंग ने पाकिस्तान से भी मदद बुलाई थी। बता दें कि अर्श डल्ला विदेश भाग गया है। वहीं से अपने अपराध को अंजाम दे रहा है।

NIA Raid से जुड़ी मुख्य जानकारी 

  • एनआईए ने गैंगस्टर्स-आतंकवादी-खालिस्तान समर्थक तत्वों के नेटवर्क के खिलाफ दर्ज तीन मामलों के संबंध में छापेमारी की।
  • दो मामले 2022 के और एक मामला 2023 का।
  • एफआईआर नंबर 22/2023 के सिलसिले में छापेमारी।
  • एफआईआर नंबर 37 साल 2022 और एफआईआर नंबर 39 साल 2022।
  • तीनों मामले एनआईए दिल्ली मुख्यालय में दर्ज।
  • सीमा पार से भारत में हथियारों और विस्फोटकों की तस्करी के लिए एनआईए की एफआईआर में खालिस्तान टाइगर फोर्स का नाम शामिल है।

NIA की रडार पर;

15 खालिस्तान समर्थक तत्व और गैंगस्टर

  • खालिस्तान टाइगर फोर्स (KTF) के अर्शदीप डाला
  • लखबीर सिंह @ लांडा, बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई)
  •  दलीप कुमार बिश्नोई उर्फ ​​भोला
  • सुरेंद्र सिंह उर्फ ​​चीकू
  • हरविंदर सिंह उर्फ ​​रिंदा
  • गोल्डी बराड़
  • अनिल छिप्पी
  • नरेश सेठी
  • छेनू पहलवान
  • दलेर कोटिया
  • दिनेश गांधी
  • सनी डागर@विक्रम
  • नीरज पंडित
  • दिनेश गांधी
  • दलेर कोटिया

इन राज्यों में गैंगस्टर्स हुए एक्टिव

बता दें कि बीते  कुछ माह में कई राज्यों में गैंगस्टर्स गतिविधियां हलचल देखी गई हैं। जिसके तहत पंजाब, हरियाणा, यूपी जैसे आते है। ये अपराधी अपराध को अंजाम देने के लिए कई गलत जगहों से फंडिंग जुटाते हैं। इसमें उनकी मदद करता है नापाक इरादों वाला पाक। पाक ड्रग्स और हथियारों की सप्लाई करता है।

यह भी पढ़ें:-

Tags:

breaking newsNIANIA Raidterrorism

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT