संबंधित खबरें
PM Modi ने 71 हजार युवाओं को बांटें Appointment Letters, जानें, किन सरकारी विभागों में हुई बंपर भर्ती ?
18 साल की उम्र में उठा ली AK-47… जाने कैसे मिली यूपी पुलिस को तीनों आतंकियों की खबर, क्या थे ऑपरेशन के मुख्य पॉइंट्स?
चैन की नींद सो रहे थे मासूम और…रात के अंधेरे में मौत ने कर दिया तांडव, वीडियो देख कांप जाएगी रूह
अतुल सुभाष जैसा मामला आया सामने, पत्नी और ससुराल वालो से परेशान था शख्स, हाईकोर्ट ने मामले को बताया पति के साथ 'क्रूरता'
पहले सीएम पद फिर विभाग और अब…महायुति में नहीं थम रही खींचतान, जाने अब किसको लेकर आमने-सामने खड़े हुए सहयोगी
यूपी पुलिस का बड़ा एक्शन, 3 खालिस्तानी आतंकवादियों को किया ढेर, गुरदासपुर पुलिस चौकी पर ग्रेनेड से किया था हमला
India News (इंडिया न्यूज़), NIA Raids: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (National Investigation Agency- NIA) ने गैंगस्टर टेरर नेटवर्क पर शिकंजा कसना शुरु कर दिया है। बता दें कि सुबह से जारी इस रेड में पंजाब से NIA ने फिरोजपुर से एक शख्स को हिरासत में लिया है। गैंगस्टर अर्श डाला के साथ लिंक होने का शक है। एजेंसी की ओर से उत्तर प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान, पंजाब और दिल्ली-एनसीआर समेत छह राज्यों में एक साथ छापेमारी की गई है। न्यूज एजेंसी से मिली जानकारी के अनुसार कुल 51 जगहों पर रेड डाली गई है। एजेंसी को पंजाब, हरियाणा जैसे राज्यों में छुपे गैंगस्टर्स के लिंक खालिस्तानी आतंकियों से जुड़े होने के सबूत मिले हैं। इन गैंगस्टर्स को खालिस्तानी आतंकी हथियार सप्लाई कर रहे हैं।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार तड़के सुबह 6 राज्यों में 3 मामलों में लॉरेंस बंबीहा और अर्श डल्ला गिरोह के सहयोगियों से संबंधित 51 स्थानों पर NIA ने रेड मारी। फिलहाल पंजाब के भठिंंडा और मोगा में एनआईए की टीमें तैनात हैं। जान लें कि जब पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई थी। उस समय ही लॉरेंस बिश्नोई गैंग और बंबीहा गैंग चर्चाओं में आया था। उस वक्त ये बात भी उठी थी कि लॉरेंस बिश्नोई गैंग को टक्कर देने के लिए बंबीहा गैंग ने पाकिस्तान से भी मदद बुलाई थी। बता दें कि अर्श डल्ला विदेश भाग गया है। वहीं से अपने अपराध को अंजाम दे रहा है।
इन राज्यों में गैंगस्टर्स हुए एक्टिव
बता दें कि बीते कुछ माह में कई राज्यों में गैंगस्टर्स गतिविधियां हलचल देखी गई हैं। जिसके तहत पंजाब, हरियाणा, यूपी जैसे आते है। ये अपराधी अपराध को अंजाम देने के लिए कई गलत जगहों से फंडिंग जुटाते हैं। इसमें उनकी मदद करता है नापाक इरादों वाला पाक। पाक ड्रग्स और हथियारों की सप्लाई करता है।
यह भी पढ़ें:-
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.