होम / देश / मस्जिद से हुआ एनाउंसमेंट और फिर… NIA और ATS के हाथों से भीड़ छुड़ा ले गई मौलाना को, देखती रह गई पुलिस

मस्जिद से हुआ एनाउंसमेंट और फिर… NIA और ATS के हाथों से भीड़ छुड़ा ले गई मौलाना को, देखती रह गई पुलिस

BY: Shubham Srivastava • LAST UPDATED : December 13, 2024, 10:12 am IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

मस्जिद से हुआ एनाउंसमेंट और फिर… NIA और ATS के हाथों से भीड़ छुड़ा ले गई मौलाना को, देखती रह गई पुलिस

NIA Raid On khalid Nadvi : खालिद नदवी पर एनआईए का छापा

India News (इंडिया न्यूज), NIA Raid On khalid Nadvi : इन दिनों NIA की टीम टेरर फंडिंग के आरोप में कई जगहों पर रेड मार रही है। अब इसी कड़ी में NIA की टीम ने यूपी के झांसी में भी रेड मारी। यहां टीम ने मदरसा शिक्षक मुफ्ती खालिद नदवी अंसारी के घर पर छापा मारा। जब टीम आरोपी को लेकर निकल रही थी तो बाहर महिलाओं और पुरुषों की भीड़ ने उन्हें रोक लिया और आरोपी अंसारी को उनसे छुड़ा लिया। भीड़ को देखते हुए वहां पर योगी की पुलिस भी कुछ नहीं कर सकी। NIA और ATS टीम ने अंसारी के घर में लैपटॉप मोबाइल और दूसरे गैजेट्स की जांच की है। टीम मदरसा शिक्षक को अपने साथ आगे की पूछताछ के लिए जाना चाहते थे। लेकिन जबतक टीम उसे लेकर जाती, मुफ्ती खालिद नदवी और उसके लोगों ने घर के बाहर भीड़ बुला ली। भीड़ के जरिए मदरसा शिक्षक मुफ्ती खालिद नदवी एनआईए और ATS पर दबाव बनाने की कोशिश की।

Dindigul Hospital Fire : प्राइवेट अस्पताल में लगी आग…7 की मौत, कई घायल, वीडियो देख दहल जाएगा आपका दिल

NIA और ATS टीम को भीड़ ने घेरा

जानकारी के मुताबिक NIA की टीम खालिद नदवी के घर सुबह 3 बजे पहुंची थी जो कई घंटों तक उसके घर की जांच की और नदवी से भी पूछताछ की। जब टीम उसे ले जाने लगी तभी भीड़ ने रास्ता रोक लिया। इसके बाद NIA के साथ आई पुलिस टीम के साथ धक्का-मुक्की की। खबरों के मुताबिक उस वक्त माहौल काफी ज्यादा गर्म हो गया था। कोई भी एक्शन उस वक्त सम्भल जैसी स्थिती पैदा कर सकता था। इसी वजह से NIA और पुलिस की टीम ने संयम बरता और भीड़ को आरोपी मुफ्ती खालिद नदवी को छुड़ाकर ले जाने दिया गया।

मस्जिद से हुआ एनाउंसमेंट

ऐसी भी खबरें सामने आ रही हैं कि जब एनआई की टीम खालिद नदवी को ले जा रही थी, तब मस्जिद से एनाउंसमेंट कर खबर फैला दी गई कि नदवी को पुलिसवाले उठाकर ले जाने वाले हैं। बस फिर क्या था… नदवी के घर के बाहर मुहल्ले के लोगों की भीड़ पहुंच गई। पुरुषों के साथ साथ बुर्कानशीं महिलाएं भी बड़ी संख्या में पहुंच गईं।

बाद में पुलिस ले गई अपने साथ

जानकारी के लिए बता दें कि खालिद नदवी बच्चों को ऑनलाइन पढ़ाता है। उसके स्टूडेंट भारत के साथ साथ और विदेशी भी होते हैं। NIA को शक है ऑनलाइन कोचिंग के नाम पर विदेशी फंडिंग हो रही है। एक बार भीड़ खालिद नदवी को छुड़ाकर अपने साथ ले गई। लेकिन इससे पहले कि वो भाग पाता पुलिस ने खालिद को दोबारा पकड़ लिया और अपने साथ ले गई।

World Bank ने कहा, ‘भारत के पास बहुत कम समय’, विकसित भारत का सपना हुआ धुंधला! जाने क्या है मामला?

Tags:

NIA Raid On khalid Nadvi

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT