संबंधित खबरें
Parade of Planets: इन तारीखों को रात के अंधेरे में देखें आसमान, मिलेगा स्वर्ग का सीधा नजारा, 6 ग्रह मिलकर करेंगे ऐसा कारनामा
775 करोड़ की मालकिन, पीठ पर झोला डालकर पहुंची कुंभ, Viral Video देख हैरानी में पड़ गए लोग
महाकुंभ में आए IITian बाबा के झोले ने खोली उनकी सारी पोल-पट्टी…इस लड़की ने खंगोल डाला सारा थेला, फिर निकला…?
ऐसे ही IIT ग्रेजुएट नहीं बन गया बाबा, पिता ने किया ऐसा खुलासा,सुन कांप गई लोगों की रूह
लड़की ने पार कर दी बदतमीजी की हद, रोने लगे कांटे वाले बाबा, Viral Video देख फूटा लोगों का गुस्सा
आरजी कर 'हैवान' को सूली पर लटका कर ही मानेंगी CM Mamata, फैसले के खिलाफ उठाया ऐसा कदम, थर-थर कांपने लगा दोषी
India News (इंडिया न्यूज), Nijjar Killing: कनाडा में मारे गई आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या को लेकर एक बड़ा दावा सामने आया है। इस दावे में अतंकी निज्जर की हत्या के पीछे चाइना का हाथ होने की बात कही जा रही है। दरअसल, ये दावा एक स्वतंत्र ब्लॉगर जेनिफर ज़ेंग ने किया है। जिसमें उन्होंने कहा है कि आतंकी निज्जर की हत्या के पीछे चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के एजेंट का हाथ है। ब्लॉगर जेनिफर ज़ेंग ने इसके पीछे के उद्देश्य को बताते हुए कहा कि इसका उद्देश्य भारत और कनाडा के बीच कलह पैदा करना है और भारत को फंसाते हुए दोनों देशों के रिश्तों में दरार पैदा करना था।
बता दें कि जेनिफर ज़ेंग एक चीनी मुल की अधिकारीक कार्यकर्ता और पत्रकार हैं। जेनिफर वक्त अमेरिका में रह रही हैं। उन्होंने इस मामले में एक और दावा किया है। उन्होंने आरोप लगाया है कि ये चीनी कम्युनिस्ट पार्टी और शी जिनपिंग की सैन्य रणनीति के तहत किया जा रहा है, जिसमें दुनिया को ताइवान के संबंध में बाधित करना है।
जेनिफर ज़ेंग ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स में एक वीडियो शेयर करते हुए निज्जर की हत्या के बारे में लिखा कि,” आज कनाडा में सिख धार्मिक नेता हरदीप सिंह निज्जर की ‘हत्या’ के बारे में चौंकाने वाले खुलासे सीसीपी के भीतर से सामने आए हैं। यह आरोप लगाया गया है कि ‘हत्या’ सीसीपी (चीनी कम्युनिस्ट पार्टी ) एजेंटों द्वारा की गई थी।”
18 जून को निज्जर की ब्रिटिश कोलंबिया के सरे में गुरु नानक सिख गुरुद्वारा साहिब के पास गोलियों से हत्या हुई थी। इस दौरान कुल 50 राउंड की फायरिंग की बात कही जा रही है। कानाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने निज्जर की हत्या के पीछे भारतीय एजेंसी का हाथ होने का दावा किया है।
जी-20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के बाद भारत से वापिस कनाडा पहुंचने के बाद प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने भारत के खिलाफ जमकर जहर उगला। उन्होंने कनाडा में हुई खालिस्तानी अतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के पीछे भारत की एजेसियों के होने का दावा किया। वहीं पीएम ट्रूडों के आरोपों पर भारत ने प्रतिक्रिया देते हुए आरोपों को खारिज कर दिया और उसे “बेतुका” और “प्रेरित” बताया है।
ट्रूडो के इस आरोप के बाद दोनों देशों के रिस्तों में काफी कड़वाहट आई है। दोनों देश ने एक दूसरे के डिप्लोमेट को अपने देश से जाने के लिए कहा है। वहीं दोनों देशों के बीच व्यापारिक रिस्तों पर भी असर पहुंचा है।
ये भी पढ़ें-
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.