होम / देश / Atul Subhash के ससुरालवालों ने तोड़ी चुप्पी,दहेज-मारपीट पर खोले ऐसे राज, ठनक जाएगा पब्लिक का माथा

Atul Subhash के ससुरालवालों ने तोड़ी चुप्पी,दहेज-मारपीट पर खोले ऐसे राज, ठनक जाएगा पब्लिक का माथा

BY: Divyanshi Singh • LAST UPDATED : December 12, 2024, 2:41 pm IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

Atul Subhash के ससुरालवालों ने तोड़ी चुप्पी,दहेज-मारपीट पर खोले ऐसे राज, ठनक जाएगा पब्लिक का माथा

Atul Subhash Case

India News (इंडिया न्यूज),Atul Subhash Suicide Case: अतुल सुभाष के आत्महत्या के बाद हर कोई इसी मामले को लेकर चर्चा कर रहा है। बंगलूरू में इंजीनियर अतुल सुभाष ने सुसाइड से पहले 90 मिनट का एक वीडियो बनाया था और 24 पेज का सुसाइड नोट लिखा था जिसमें अतुल ने अपनी पत्नी और ससुराल वालों पर कई आरोप लगाए थे।अब मामले को लेकर ससुराल वालो का पक्ष सामने आया है। बता दें अतुल सुभाष की पत्नी जिसका नाम है  साल 2022 में अतुल के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें अतुल और उसके परिवार पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने का आरोप लगाया गया था। निकिता ने शिकायत में यह भी कहा था कि उसके पति और ससुराल वालों द्वारा दहेज की मांग के कारण उसके पिता की सदमे से मौत हो गई थी। हालांकि अतुल ने अपने सुसाइड नोट में अपने ऊपर लगे सभी आरोपों का जवाब दिया है।

निकिता ने लगाए थे गंभीर आरोप

निकिता ने अप्रैल 2022 में उत्तर प्रदेश के जौनपुर में अतुल और उसके परिवार के खिलाफ दहेज प्रताड़ना की शिकायत दर्ज कराई थी। इस शिकायत में अतुल के साथ उसके माता-पिता और भाई को भी आरोपी बनाया गया था। दहेज प्रताड़ना के अलावा निकिता ने अतुल पर मारपीट और धमकाने का भी आरोप लगाया था। समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, निकिता ने बताया कि उसकी शादी 26 अप्रैल 2019 को अतुल से हुई थी, लेकिन उसके पति और ससुराल वाले दहेज से नाखुश थे और 10 लाख रुपये और मांग रहे थे। पत्नी निकिता ने कही ये बातें

निकिता ने आरोप लगाया कि ‘दहेज के लिए उसे प्रताड़ित किया जाता था, जब उसने अपने माता-पिता को इस बारे में बताया तो उन्होंने कहा कि सब ठीक हो जाएगा और वह अपने ससुराल में ही रहे, लेकिन मेरे पति और ससुराल वालों के व्यवहार में कोई बदलाव नहीं आया।’ निकिता का दावा है कि अतुल शराब पीकर उसके साथ मारपीट करता था और उसकी सारी सैलरी अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर लेता था।’

निकिता के चाचा ने कही ये बात

अतुल सुभाष को आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में पत्नी निकिता, उसकी मां निशा, भाई अनुराग और चाचा सुशील सिंघानिया को आरोपी बनाया गया है। पुलिस की एक टीम उत्तर प्रदेश के जौनपुर भी भेजी गई है, जो निकिता और उसके परिवार के सदस्यों से पूछताछ करेगी। आरोपों पर चाचा सुशील ने कहा कि ‘मुझे मीडिया रिपोर्ट्स से पता चला कि मेरा नाम भी एफआईआर में है, लेकिन मेरा इससे कोई लेना-देना नहीं है। पिछले तीन साल से तलाक के मामले की सुनवाई चल रही है और अब अचानक यह सब हो गया। हमारा परिवार दोषी नहीं है और इस मामले में कोर्ट अपना फैसला सुनाएगा।’ सुशील सिंघानिया ने कहा कि ‘सुभाष के आरोप बेबुनियाद हैं। निकिता यहां नहीं है और जब आएगी तो सारे सवालों के जवाब देगी। मैं उसका चाचा हूं, लेकिन मुझे मामले के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है।’

अतुल ने किए कई खुलासे

अतुल ने अपने सुसाइड नोट में ही निकिता के आरोपों का जवाब दिया था। पत्नी की पिटाई के आरोपों पर अतुल ने लिखा कि अगर मैंने उसे पीटा था तो उसने आज तक कोर्ट में इसका कोई सबूत या तस्वीर क्यों नहीं पेश की। अतुल ने लिखा कि ‘मैं मजबूत इंसान हूं, अगर मैंने उसे पीटा होता तो उसकी कोई हड्डी टूट जाती या चोट का निशान होता। क्या उसने कोई तस्वीर दिखाई या कोई गवाह है।’

10 लाख के दहेज के आरोपों पर अतुल ने लिखा कि ‘हमने 10 लाख का दहेज मांगा था। यह सबसे हास्यास्पद आरोप है। मेरी पत्नी ने दावा किया है कि जब उसने मुझे छोड़ा था तो मैं सालाना 40 लाख कमाता था और बाद में मैं सालाना 80 लाख कमाने लगा। ऐसे में क्या 40-80 लाख कमाने वाला व्यक्ति 10 लाख की मांग करेगा और इसके लिए उसकी पत्नी और बच्चे उसे छोड़ दें?’

निकिता के पिता की मौत पर अतुल ने लिखा कि ‘निकिता ने खुद माना है कि उसके पिता कई सालों से डायबिटीज और दिल की बीमारियों से पीड़ित थे और डॉक्टरों ने उन्हें कुछ ही महीने का समय दिया था। ऐसे में मेरे और मेरे परिवार द्वारा 10 लाख का दहेज मांगने के कारण उनकी मौत की बात बॉलीवुड की कहानी जैसी है।’

One Nation One Election Bill: PM Modi के इस मास्टर स्ट्रोक से चारों खाने चित हुआ विपक्ष, मुंह ताकते रह गए राहुल गांधी

‘संसद को राजनीतिक अखाड़ा मत बनाइये’, सदन के बाधित होने पर नाराज हुए सद्गुरु, नेताओं को दी नसीहत

Tags:

Atul Subhash Suicide Case

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT