Nitin Gadkari on NHAI Policy Changes: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने देश के टोल सिस्टम में बदलावों को लेकर बड़ी घोषणा की है. उन्होंने कहा कि इन बदलावों के बाद टोल प्लाजा पर लगने वाली लंबी कतारें खत्म हो जाएंगी. साथ ही उन्होंने देश के सभी नेशनल हाईवे से टोल नाके हटाए जाने की भी घोषणा की. उन्होंने कहा कि सरकार ऐसी सीमलेस ट्रैफिक प्लान पर काम कर रही है, जिसमें आपको टोल देने के लिए गाड़ी रोकने की जरूरत नहीं होगी.
80 kmph की स्पीड से पार कर सकेंगे टोल
नितिन गडकरी ने बताया कि सरकार नई तकनीक ला रही है, जिसके जरिए गाड़ियां 80 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से टोल पॉइंट से निकल सकेंगी. वहां पर कोई टोल नाका या बैरियर नहीं होगा. उन्होंने बताया कि जैसे ही अआपकी गाड़ी उस टोल पॉइंट से गुजरेगी, वहां पर लगे हाई टैक कैमरे आपकी गाड़ी की नंबर प्लेट (ANPR तकनीक) और फास्टैग की फोटो ले लेंगे. इसके बाद फास्टैग से लिंक किए गए अकाउंट से आपकी राशि अपने आप ही कट जाएगी.
एंट्री और एग्जिट पॉइंट के आधार पर कटेगा टोल
वहीं उन्होंने बताया कि कई जगहों पर वाहन चालकों को पूरे स्ट्रेच का पैसा देना पड़ता था चाहे वे कुछ ही दूर क्यों न गए हों, लेकिन बदलाव के बाद नई नीति के तहत ऐसा नहीं होगा. अब अगर किसी सड़क का टोल 60 किलोमीटर निर्धारित है और आप केवल 15 किलोमीटर ही चले हैं तो आपको केवल 15 किलोमीटर का ही टोल देना होगा. आपकी गाड़ी की एंट्री और उसके एग्जिट पॉइंट की दूरी रिकॉर्ड की जाएगी और उसके आधार पर ही पैसे कटेंगे.
3000 रुपए में सालाना पास
साथ ही उन्होंने आम जनता को राहत देते हुए एक नए सालाना पास के बारे में भी जानकारी दी. उन्होंने कहा कि अब केवल 3000 रुपए में 205 बार टोल पार करने की सुविधा मिलेगी. पहले लोगों को इतने ही सफर के लिए लगभग 15,000 रुपए खर्च करने पड़ते थे. उन्होंने कहा कि ये पास लेने के बाद एक बार टोल पार करने का खर्च घटकर मात्र 15 रुपए रह जाएगा. उन्होंने बताया कि अब तक लगभग 40 लाख लोग ये पास ले चुके हैं.