ADVERTISEMENT
होम / देश / Mission 2024: नीतीश की नजर अब UP पर, बिहार मॉडल पेश कर वोटर्स को रिझाने में जुटे

Mission 2024: नीतीश की नजर अब UP पर, बिहार मॉडल पेश कर वोटर्स को रिझाने में जुटे

BY: Rajesh kumar • LAST UPDATED : December 10, 2023, 12:04 pm IST
ADVERTISEMENT
Mission 2024: नीतीश की नजर अब UP पर, बिहार मॉडल पेश कर वोटर्स को रिझाने में जुटे

नीतीश का बिहार मॉडल?

India News ( इंडिया न्यूज़ ),Mission 2024: पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होते ही देश की सियासी नजर 2024 पर टिका है। बिहार के मुख्यमंत्री और जदयू के दिग्गज नेता नीतीश कुमार की नजर आगामी लोकसभा चुनाव पर है और इसके लिए उन्होंने देश की सबसे अधिक लोकसभा सीट वाली राज्य उत्तर प्रदेश की राजनीति को साधना जरूरी समझा है। यही वजह है कि नीतीश कुमार यूपी में अपनी सियासी जमीन बनाने में जुट गए हैं। खास बात यह है कि उन्होंने यूपी को 2024 में गुजरात मॉडल बनाम बिहार मॉडल बनाने की तैयारी शुरू कर दी है। हाल ही में बिहार सरकार के एक मंत्री ने बयान दिया है कि बिहार ने यूपी के हजारों बच्चों को नौकरी दी है, अब यूपी में गुजरात मॉडल फेल हो गया है।

अब यूपी में जातिवाद की रोटी सेकेंगे नीतीश

इस सिलसिलेवार को नजर में रखते हुए 24 दिसंबर को वाराणसी के रोहनिया में नीतीश कुमार की जनसभा तय की गई है। बता दें कि वाराणसी का रोहनिया इलाका पटेल वोट बैंक के माना जाता है। इस इलाके पर नीतीश की पार्टी की नजर टिकी हुई है। इस जनसभा के जरिए नीतीश कुमार यूपी में अपनी मौजूदगी दिखाने जा रहे हैं। नीतीश के बेहद करीबी माने जाने वाले श्रवण कुमार को जनसभा को सफल बनाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। श्रवण कुमार बनारस में कैंप कर इस आयोजन को सफल बनाने की तैयारी में लगे हुए हैं।

2024 का चुनाव गुजरात बनाम बिहार मॉडल

जेडीयू ने 2024 चुनाव को बिहार बनाम गुजरात मॉडल के तौर पर प्रचारित करना शुरू कर दिया है। इस प्रचार-प्रसार शुरूआत से पहले बिहार के कैबिनेट मंत्री और संगठन के प्रभारी श्रवण कुमार ने वाराणसी एक संबोधन के दौरान कहा कि यूपी में डबल इंजन सरकार और गुजरात मॉडल दोनों फेल हो गए हैं। बिहार मॉडल ही देश के वंचितों, शोषितों और गरीबों की आर्थिक बदहाली दूर करने में सक्षम है।

यह भी पढ़ेंः-UAE Hindu Temple: जल्द बनकर तैयार होगा अबू धाबी का पहला हिंदू मंदिर, पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन; जानें क्यों है…

उन्होंने आगे कहा कि यूपी के हजारों बच्चों को बिहार सरकार नौकरी दी है, ये बिहार मॉडल की देन है। उन्होंने यह भी सवाल उठाया कि जो सरकार देशवासियों को रोजगार नहीं दे सकती वह किस मुंह से गुजरात मॉडल की बात करती है?

हाल के चुनावों से सीखा सबक

श्रवण कुमार ने यह भी दावा किया कि इंडिया अलायंस बीजेपी के खिलाफ मजबूती से चुनाव लड़ेगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने तीन राज्यों के चुनाव में गलतियां की लेकिन हमने इसे मुद्दा बनाने की बजाय इससे सबक लिया है। आगामी लोकसभा चुनाव में गठबंधन में जो भी पार्टी मजबूत होगी, बाकी लोग उसका समर्थन करेंगे।

उन्होंने कहा कि यूपी से देश को दस प्रधानमंत्री मिले हैं, इसलिए चुनावी दृष्टि से यह सबसे महत्वपूर्ण राज्य है। उन्होंने कहा कि विपक्षी दल पीएम मोदी को बनारस में ही घेरने की रणनीति पर काम कर रहे हैं और इसकी शुरुआत जेडीयू करने जा रही है।

नीतीश का बिहार मॉडल?

श्रवण कुमार ने कहा कि नीतीश का बिहार मॉडल ही देश के वंचितों, शोषितों और गरीबों के आर्थिक बदहाली को दूर करने में सक्षम है। उन्होंने कहा कि बिहार में यूपी के हजारों बच्चों को नौकरी मिली है, ये बिहार मॉडल की देन है। उन्होंने सवाल ये भी उठाया कि जो सरकार युवाओं को रोजगार नहीं दे सकती, वो किस मुंह से गुजरात मॉडल की बात करती है?

यह भी पढ़ेंः-

Tags:

Bihar CMCM Nitish KumarJDULOKSABHA ELECTION 2024Pm Narendra ModiUP PoliticsVaranasi Newsइंडिया गठबंधनबीजेपी बनाम कांग्रेसलोकसभा चुनाव 2024विधानसभा चुनाव 2023

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT