संबंधित खबरें
इस देश में भंग किया संसद, दुनिया भर में मचा हंगामा; 23 फरवरी को हाने वाला है कुछ बड़ा
कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने पीएम मोदी से Manmohan Singh के लिए क्या मांग लिया ? सुन दंग रह गए लोग
'वह मेरे मित्र, दार्शनिक और…'सोनिया गांधी ने Manmohan Singh को याद करते हुए कही ये बात, भावुक हो गए लोग
खुल गया उस रात का काला राज! निकिता ने ऐसा क्या कहा था कि सुन टूट गया था अतुल, डिटेल जान पुलिस का भी ठनका माथा
संयोगों के शहंशाह मनमोहन सिंह ने बदला भारत
पिता की तरह गुणी हैं मनमोहन सिंह की तीनों बेटियां, कर चुकी हैं ऐसे बड़े-बड़े कारनामे, सुनकर नहीं होगा यकीन
India News (इंडिया न्यूज़), No Confidence Motion: पीएम मोदी ने लोकसभा में गुरुवार (10 अगस्त) को अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब दिया। इस दौरान पीएम मोदी ने अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) और विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) का जिक्र भी किया। पीएम ने कहा कि हम कई ऐसे बिल लेकर आए थे जो गांव, गरीब, दलित, पिछड़े, आदिवासियों के लिए थे और उनके कल्याण और भविष्य के साथ जुड़े हुए थे, लेकिन विपक्ष इसकी चिंता नहीं है।
कई ऐसे बिल थे जो गांव, गरीब, दलित, पिछड़े, आदिवासी के लिए थे, उनके कल्याण, भविष्य के साथ जुड़े हुए थे। लेकिन उनको (विपक्ष) इसकी चिंता नहीं है… विपक्ष के आचरण, व्यवहार से सिद्ध हुआ है कि उनके लिए देश से अधिक दल है, देश से बड़ा दल है, देश से पहले प्राथमिकता दल की है। मैं समझता… pic.twitter.com/9ax0O9DVbk
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 10, 2023
पीएम मोदी ने कहा, “आज भारत के युवा नए स्टार्टअप शुरू करके दुनिया को हैरान कर रहें हैं। भारत में रिकॉर्ड विदेशी निवेश आ रहा है और एक्सपोर्ट नई बुलंदियां छू रहा है, लेकिन विपक्ष भारत की कोई अच्छी बात नहीं सुन सकता है।”
उन्होंने कहा कि आज गरीब के दिल में अपने सपने पूरे करने का भरोसा पैदा हुआ है। भारत में गरीबी तेजी कम हो रही है। इस दौरान प्रधानमंत्री नीति आयोग की रिपोर्ट का हवाला दिया और कहा, ‘पिछले भारत में 5 साल में साढ़े तेरह करोड़ लोग गरीबी से बाहर आए हैं।’
प्रधानमंत्री में सदन को बताया कि आईएमएफ (IMF) ने अपने एक वर्किंग पेपर में लिखा कि भारत ने अति गरीबी को लगभग खत्म कर दिया है। उसने भारत की कल्याणकारी स्कीम को लेकर कहा है कि यह लॉजिस्टिकल मार्वल है। उन्होंने कहा कि विश्व स्वास्थ्य संगठन के मुताबिक जल जीवन मिशन के जरिए देश के करीब 4 लाख लोगों की जान बच रही है। यह लोग निचले तबके के लोग हैं।
प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि डब्लूएचओ स्वच्छ भारत अभियान को एनालिसिस करके के कहता है कि इससे 3 तीन लाख लोगों को मरने से बचाया है। इस अभियान से लोगों की जान बचती है, भारत साफ होता है। वहीं, यूनिसेफ का कहना है कि स्वच्छ भारत अभियान के कारण हर साल गरीबों के 50 हजार रुपये बच रहे हैं।
ये भी पढ़ें – No confidence motion: I.N.D.I.A गठबंधन पर पीएम मोदी का जोरदार तंज, कहा- NDA चुराया और इंडिया के टुकड़े किए..
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.