India News (इंडिया न्यूज़), No confidence motion: लोकसभा में विपक्ष के द्वारा केंद्र सरकार के खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर बोलते हुए केंद्रीय मंत्री ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया ने राहुल गांधी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, “कल राहुल गांधी ने कहा था कि प्रधानमंत्री मणिपुर को भारत का हिस्सा नहीं मानते। मैं बताना चाहुंगा कि प्रधानमंत्री ने उत्तर-पूर्व को विश्व के साथ जोड़ने का काम किया है। उन्होंने कहा कि भारत को अलग-अलग टुकड़ों में देखने की विचारधारा आपकी है, हमारी नहीं।”

मणिपुर पर बोले ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया

केंद्रीय मंत्री ने मणिपुर घटना को लेकर कांग्रेस पर हमला बोला। उन्होंने कहा, “मणिपुर की घटना का दुरुपयोग कर अपना लॉन्चपैड बनाने की तैयारी कर रहे हैं। जो भी मणिपुर में हो रहा है वह निंदनीय है। उन्होंने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि उत्तर-पूर्व की सारी सामस्या कांग्रेस की तुष्टिकरण की वजह से शुरू हुई हैं। उत्तर-पूर्व में विदेशियों को अंदर (भारत में) लेकर उनको अपने फायदे के लिए नागरिकता और शरण देने का काम हुआ।”

“इनकी दुकान भ्रष्टाचार, झूठ, तुष्टिकरण, अहंकार की दुकान”

ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा, “वे (कांग्रेस) कहते हैं नफरत की दुकान में मोहब्बत की दुकान लाएंगे। इनकी दुकान भ्रष्टाचार, झूठ, तुष्टिकरण, अहंकार की दुकान है। यह केवल दुकान का नाम बदलते हैं लेकिन सामान वही रहेता है।”

उन्होंने आगे कहा,  “मुझे 20 साल हो गए हैं इस संसद में लेकिन ऐसा दृश्य मैंने 2 दशक में नहीं देखा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के प्रति जो शब्द इस्तमाल किए गए हैं विपक्ष के द्वार माई मानता हूं सदन के सामने नहीं लेकिन देश की जनता के सामने माफी मांगनी चाहिए।”

कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने क्या कहा

कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने चर्चा के दौरान कहा कि अविश्वास प्रस्ताव की ताकत आज प्रधानमंत्री को संसद में ले आई है। हममें से कोई भी इस अविश्वास प्रस्ताव के बारे में नहीं सोच रहा था। हम तो यही मांग कर रहे थे कि पीएम मोदी संसद में आएं और मणिपुर मुद्दे पर बोलें। हम किसी भाजपा सदस्य को संसद में आने की मांग नहीं कर रहे थे, हम सिर्फ अपने प्रधानमंत्री के आने की मांग कर रहे थे।

Also Read: