होम / No confidence motion:  पीएम मोदी ने सदन में विपक्ष को दी चर्चा करने की नसीहत, कहा- यह भी मुझे सिखाना पड़ा…

No confidence motion:  पीएम मोदी ने सदन में विपक्ष को दी चर्चा करने की नसीहत, कहा- यह भी मुझे सिखाना पड़ा…

Mudit Goswami • LAST UPDATED : August 10, 2023, 7:47 pm IST

India News (इंडिया न्यूज़), No confidence motion: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अविश्वास प्रस्ताव पर बोलते हुए विपक्ष को संसद में सवाल पूछने की नसीहत दी। उन्होंने सवाल करते हुए कहा कि जब हम यह दावा करते हैं कि हम अपनी तीसरी अवधि में देश को विश्व की तीसरी अर्थव्यवस्था बनाएंगे तो एक ज़िम्मेदार विपक्ष का काम क्या होता? उन्होंने कहा, “वह सवाल पूछता कि ‘निर्मला जी, मोदी जी आप यह कैसे करेंगे?’ यह भी मुझे सिखाना पड़ रहा है। यह लोग चुनाव में जनता के बीच कहते कि हम पहले नंबर पर लाएंगे। हमारे विपक्ष की यह त्रासदी है। यह लोग अनुभवहीनता की बातें करते हैं। यह कहते हैं कि यह सब वैसी ही होने वाला है।”

विपक्ष को भारत के सामर्थ्य पर विश्वास नहीं- PM Modi

पीएम मोदी ने आगे कहा कि विपक्ष को भारत के सामर्थ्य पर विश्वास नहीं है। उन्होंंने कहा “इनको भारत के लोगों पर विश्वास नहीं है। लेकिन इस सदन को बताना चाहता हूं कि इस देश का भी, भारत के लोगों का कांग्रेस के प्रति अविश्वास का भाव बहुत गहरा है। कांग्रेस अपने घमंड में इतनी चूर हो गई है कि उसे ज़मीन नहीं दिखाई दे रही है।”

विपक्ष के लोगों को एक रहस्यमयी वरदान मिला- PM Modi

पीएम ने विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा कि विपक्ष के लोगों को एक रहस्यमयी वरदान मिला हुआ है कि जिसका भी ये लोग बुरा चाहेंगे उसका भला ही होगा। उन्होंने अपनी ओर इशारा करते हुए कहा कि ऐसा ही एक उदाहरण आपके सामने खड़ा है। 20 साल हो गए क्या कुछ नहीं हुआ पर भला ही होता चला गया।

गौरतलब है कि इस वक्त लोकसभा में विपक्ष के द्वारा सरकार के खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा चल रही है। इस दौरान पीएम मोदी लगातार कांग्रेस समेत विपक्ष पर लगातार तंज कस रहे है। वहीं जानकारी के लिए बता दें कि संख्या बल को देखते हुए इस अविश्वास प्रस्ताव से मोदी सरकार को कोई खतरा नहीं था। हालांकि फिलहाल, विपक्ष ने संसद ने वॉकअउट कर लिया है। उधर, विपक्ष अविश्वास प्रस्ताव के बहाने पीएम को मणिपुर हिंसा मामले में घेरने चाहती है।

ये भी पढ़ें- No confidence motion: I.N.D.I.A गठबंधन पर पीएम मोदी का जोरदार तंज, कहा- NDA चुराया और इंडिया के टुकड़े किए..

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT