India News (इंडिया न्यूज़), No confidence motion: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा में विपक्षी गठबंधन पर जोरदार हमला करते हुए कहा, “इनको (विपक्ष) ज़िंदा रहने के लिए भी NDA का सहारा लेना पड़ा। लेकिन घमंड इतना कि NDA में भी दो ‘I’ पिरो दिए। पहला ‘I’ 26 दलों का गमन और दूसरा ‘I’ एक परिवार का गमन। खुद बचने के लिए NDA भी चुराया और इंडिया (I.N.D.I.A) के भी टुकड़े किए।”
उन्होंने आगे विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा कि विपक्ष के साथियों के प्रति संवेदना व्यक्त करना चाहता हूं। उन्होंने कहा, “कुछ ही दिन पहले बंगलुरू में आपने मिल-जुलकर करीब 1.5-2 दशक पुराने UPA का क्रिया कर्म किया है, उसका अंतिम संस्कार किया है। लोकतांत्रित व्यवहार की मुताबिक मुझे आप लोगों को सहानुभूति व्यक्त करनी चाहिए थी।” बता दें कि 18 जूलाई को बैंगलोरु में कांग्रेस समेत 26 विपक्षी दलों ने मिलकर दो दिवसीय मीटिंग की। इस मीटिंग में सभी दलों में मिलकर आगामी लोकसभा चुनाव के लिए गठबंधन तैयार किया। इस गठबंधन का नाम विपक्षी दलों ने इंडिया (I.N.D.I.A) रखा।
गौरतलब है कि इस वक्त लोकसभा में विपक्ष के द्वारा सरकार के खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा चल रही है। चर्चा के दौरान विपक्ष और सत्तपक्ष के बीच तीखी बहस का सिलसिला जारी है। बता दें कि संख्या बल को देखते हुए इस अविश्वास प्रस्ताव से मोदी सरकार को कोई खतरा नहीं दिखा रहा। मोदी सरकार के पास समर्थन में संसदों का पर्याप्त संख्या बल मौजूद है। उधर, विपक्ष अविश्वास प्रस्ताव के बहाने पीएम को मणिपुर हिंसा मामले में घेरने चाहती है।
Also Read:
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: यमुना पर लोहे के पुराने पुल के बराबर में निर्माणाधीन नए…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: राजधानी दिल्ली के जल निकायों का प्रदूषण से दम घुट रहा…
Today Rashifal of 23 December 2024: 23 दिसंबर का दिन राशियों के लिए मिला-जुला रहेगा।
India News (इंडिया न्यूज),Bihar: पूर्णिया में आपसी लड़ाई के दौरान शराब के नशे में पिकअप…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: गणतंत्र दिवस परेड में राजधानी दिल्ली की झांकी शामिल न होने…
India News (इंडिया न्यूज),UP News: चमनगंज क्षेत्र के तकिया पार्क के पास स्थित 1 मंदिर…