India News (इंडिया न्यूज़), No confidence motion: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा में विपक्षी गठबंधन पर जोरदार हमला करते हुए कहा, “इनको (विपक्ष) ज़िंदा रहने के लिए भी NDA का सहारा लेना पड़ा। लेकिन घमंड इतना कि NDA में भी दो ‘I’ पिरो दिए। पहला ‘I’ 26 दलों का गमन और दूसरा ‘I’ एक परिवार का गमन। खुद बचने के लिए NDA भी चुराया और इंडिया (I.N.D.I.A) के भी टुकड़े किए।”
उन्होंने आगे विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा कि विपक्ष के साथियों के प्रति संवेदना व्यक्त करना चाहता हूं। उन्होंने कहा, “कुछ ही दिन पहले बंगलुरू में आपने मिल-जुलकर करीब 1.5-2 दशक पुराने UPA का क्रिया कर्म किया है, उसका अंतिम संस्कार किया है। लोकतांत्रित व्यवहार की मुताबिक मुझे आप लोगों को सहानुभूति व्यक्त करनी चाहिए थी।” बता दें कि 18 जूलाई को बैंगलोरु में कांग्रेस समेत 26 विपक्षी दलों ने मिलकर दो दिवसीय मीटिंग की। इस मीटिंग में सभी दलों में मिलकर आगामी लोकसभा चुनाव के लिए गठबंधन तैयार किया। इस गठबंधन का नाम विपक्षी दलों ने इंडिया (I.N.D.I.A) रखा।
गौरतलब है कि इस वक्त लोकसभा में विपक्ष के द्वारा सरकार के खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा चल रही है। चर्चा के दौरान विपक्ष और सत्तपक्ष के बीच तीखी बहस का सिलसिला जारी है। बता दें कि संख्या बल को देखते हुए इस अविश्वास प्रस्ताव से मोदी सरकार को कोई खतरा नहीं दिखा रहा। मोदी सरकार के पास समर्थन में संसदों का पर्याप्त संख्या बल मौजूद है। उधर, विपक्ष अविश्वास प्रस्ताव के बहाने पीएम को मणिपुर हिंसा मामले में घेरने चाहती है।
Also Read:
India News (इंडिया न्यूज)Makeup Side Effects: ज़्यादातर लोगों का मानना है कि जब महिलाएं मेकअप…
‘कोई मुझे गोली मार देगा…’, क्यों घबराईं Raveena Tandon, आखिर किस वजह से सताया मौत…
CM Mamata Banerjee: राज्य के शीर्ष अधिकारियों के साथ बैठक में सीएम ममता बनर्जी ने…
Norway Princess Son Arrest: नॉर्वे की क्राउन प्रिंसेस मेटे-मैरिट के सबसे बड़े बेटे बोर्ग होइबी…
India News Bihar (इंडिया न्यूज)Khelo India Games: बिहार ने पिछले कुछ सालों में खेलों की…
Baba Vanga Predictions 2025: बाबा वंगा ने 2025 में कुल 5 राशियों के लिए भारी…