Live
Search
Home > देश > नोएडा से गुरुग्राम जाना होगा आसान, नए नमो भारत कॉरिडोर से घटेगी दूरी, जानिए रूट और किराया

नोएडा से गुरुग्राम जाना होगा आसान, नए नमो भारत कॉरिडोर से घटेगी दूरी, जानिए रूट और किराया

Noida Gurugram Namo Bharat Corridor: जिस तरह दिल्ली-मेरठ नमो भारत रैपिड रेल का किराया ₹150 से ₹225 तक है, उसी तरह नोएडा-गुरुग्राम नमो भारत कॉरिडोर का किराया भी लगभग ₹2 से ₹2.50 प्रति किलोमीटर रहने की उम्मीद है.

Written By: Ashish kumar Rai
Last Updated: September 27, 2025 22:51:56 IST

Namo Bharat Train Noida Gurugram Corridor: नोएडा से गुरुग्राम जाने में लोगों को रोज़ाना डेढ़ से दो घंटे लगते हैं. पीक ऑवर में, ट्रैफ़िक जाम की स्थिति और भी बदतर हो जाती है, जिससे कई किलोमीटर लंबा जाम लग जाता है. मेट्रो का सफ़र भी कम समय लेने वाला नहीं है, लेकिन अब यह बीते ज़माने की बात हो जाएगी, क्योंकि अब दोनों शहरों के बीच बुलेट की रफ़्तार से रैपिड रेल सेवा चलेगी, जो आपको एक घंटे में गुड़गांव पहुँचा देगी.

‘अशोक चौधरी को लेकर जदयू…’, उपेंद्र कुशवाहा ने ऐसा क्या कह दिया? CM नीतीश पर बढ़ जाएगा दबाव!

नोएडा और गुरुग्राम के बीच नमो भारत ट्रेन कॉरिडोर बनाया जा रहा है. यह दिल्ली और मेरठ के बीच मौजूदा नमो भारत सेवा की तरह ही दोनों शहरों के बीच तेज़ गति की यात्रा प्रदान करेगा. दिल्ली-मेरठ नमो भारत ट्रेन कॉरिडोर की सफलता के बाद, सरकार एनसीआर में कई अन्य रूटों पर भी रैपिड रेल चलाने की तैयारी कर रही है. ग्रेटर नोएडा और फरीदाबाद को जोड़ने वाले नोएडा और गुरुग्राम के बीच 65 किलोमीटर लंबा नमो भारत कॉरिडोर प्रस्तावित है. इससे समय और पैसे की बचत होगी और ट्रैफ़िक जाम से भी राहत मिलेगी.

नोएडा-गुरुग्राम नमो भारत कॉरिडोर रूट

नमो भारत ट्रेन गुरुग्राम के इफको चौक से रवाना होगी और फरीदाबाद, नोएडा और ग्रेटर नोएडा के कई स्टेशनों से होकर गुज़रेगी. इस रूट पर शुरुआत में छह प्रमुख स्टेशन होंगे: इफको चौक, गुरुग्राम का सेक्टर 54, फरीदाबाद का बाटा चौक, फरीदाबाद का सेक्टर 85-86, नोएडा का सेक्टर 142-168 और ग्रेटर नोएडा का सूरजपुर. भविष्य में इसे नोएडा एयरपोर्ट-गाजियाबाद कॉरिडोर से भी जोड़ने की योजना है। इन स्टेशनों का चयन बड़ी आबादी और व्यावसायिक क्षेत्रों को कवर करने के लिए किया गया है.

नमो भारत ट्रेन की स्पीड और लाभ

  • नमो भारत ट्रेन अधिकतम 180 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से चलेगी.
  • नमो भारत ट्रेनें हर 5-7 मिनट में स्टेशनों पर पहुँचेंगी.
  • नमो भारत स्टेशनों पर यात्रियों के ठहरने और मनोरंजन की सुविधाएँ उपलब्ध होंगी.
  • प्रदूषण के स्तर को न्यूनतम रखने के लिए व्यवस्था की जाएगी.

नोएडा-गुरुग्राम-नमो भारत ट्रेन कॉरिडोर

नोएडा से गुड़गांव तक नमो भारत ट्रेन कॉरिडोर की अनुमानित लागत लगभग ₹15,000 करोड़ है. इसकी डीपीआर तीन महीने में पूरी होने की उम्मीद है. दिल्ली-मेरठ रूट की तरह, यह परियोजना भी चरणों में पूरी होगी. हरियाणा सरकार ने मई 2025 में (गुरुग्राम-फरीदाबाद-नोएडा/ग्रेटर नोएडा) कॉरिडोर को मंजूरी दी थी। रूट का भू-सर्वेक्षण भी पूरा हो चुका है. डीपीआर उपलब्ध होने के बाद, उत्तर प्रदेश, हरियाणा और केंद्र सरकारें व्यय और अन्य मुद्दों पर कार्य योजनाएँ तैयार करेंगी.

नमो भारत विस्तार

केंद्र सरकार हाई-स्पीड कनेक्टिविटी प्रदान करने के लिए राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के कई शहरों तक नमो भारत ट्रेन या रैपिड रेल कॉरिडोर का विस्तार करने की योजना बना रही है. कारों पर निर्भरता कम की जानी चाहिए और इन शहरों को बहु-परिवहन केंद्रों के रूप में विकसित किया जाना चाहिए. ग्रेटर नोएडा फिल्म सिटी, नोएडा हवाई अड्डा और कई विदेशी विश्वविद्यालयों के परिसर भी उत्तर प्रदेश में खुल रहे हैं. परिणामस्वरूप, सरकार का ध्यान परिवहन और कनेक्टिविटी पर केंद्रित है.

एनसीआर में 8 नमो भारत कॉरिडोर प्रस्तावित

  • दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ (लगभग पूरा)
  • दिल्ली-गुरुग्राम-एसएनबी-अलवर
  • दिल्ली से पानीपत
  • दिल्ली-फरीदाबाद-बल्लभगढ़-पलवल
  • गाजियाबाद-खुर्जा
  • दिल्ली-बहादुरगढ़-रोहतक
  • गाजियाबाद-हापुड़
  • दिल्ली-शाहदरा-बड़ौत

नमो भारत किराया

जिस तरह दिल्ली-मेरठ नमो भारत रैपिड रेल का किराया ₹150 से ₹225 तक है, उसी तरह नोएडा-गुरुग्राम नमो भारत कॉरिडोर का किराया भी लगभग ₹2 से ₹2.50 प्रति किलोमीटर रहने की उम्मीद है.

Harjit Kaur कौन हैं? अमेरिका ने की शर्मनाक हरकत; बेड़ियां डालकर भेजी गईं भारत

MORE NEWS

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?