कहते है की पीने वालों को सिर्फ पीने का बहाना चाहिए होता है। इसीलिए पीने वालों ने नए साल के मौके पर जम कर मदिरापान किया। सोमवार को आबकारी विभाग के एक अधिकारी अनुसार उत्तर प्रदेश के सबसे आधुनिक शहर माने जाने वाले नोएडा और ग्रेटर नोएडा में 30 और 31 दिसंबर पर लोगों ने 9 करोड़ रुपय से भी ज्यादा की शराब पी। जिला आबकारी अधिकारी राकेश बहादुर सिंह ने न्यूज एजेंसी पीटीआई से कहा की दिल्ली से सटे गौतम बुद्ध नगर में अकेले दिसंबर में करीब 140 करोड़ रुपये की शराब बिकी।
Noida guzzled liquor worth over Rs 9 cr on Dec 30, 31: Excise Dept
— Press Trust of India (@PTI_News) January 2, 2023
दिसंबर में 1.5 लाख बीयर के कैन, 8900 विदेशी शराब की बोतल, 250ml पैक की 2.5 लाख देशी शराब बिकी। आबकारी अधिकारी के अनुसार “30 और 31 दिसंबर को बेची गई कुल शराब की कीमत 9 करोड़ रुपये आंकी गई है, जबकि दिसंबर 2022 में कुल शराब की बिक्री 139.60 करोड़ रुपये रही।” दिसंबर 2021 की तुलना में 23% ज्यादा शराब दिसंबर 2022 में बिकी।
जिला आबकारी विभाग ने कहा कि स्थायी बार लाइसेंस वाली 98 दुकानें हैं, जबकि अन्य 82 सामयिक लाइसेंस नए साल के जश्न के लिए जारी किए गए थे। अधिकारी ने कहा कि गौतम बुद्ध नगर में नोएडा और ग्रेटर नोएडा में लगभग 550 शराब की दुकानें हैं।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.