India News (इंडिया न्यूज़), Noida News: उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले के एक इंटरनेशनल स्कूल से बेहद ही हैरान कर देने वाला एक मामला सामने आया है। एक टीचर ने नोएडा के शांति इंटरनेशनल स्कूल में 10 से 12 बच्चों के बाल काट दिए। बच्चों के ये बाल टीचर ने स्कूल में बुधवार को अनुशाशनात्मक कार्रवाई करते हुए काटे हैं। बच्चों को स्कूल से दी गई इस सजा को लेकर पैरेंट्स ने नाराजगी जताई है।
बता दें कि जिन बच्चों के टीचर ने बाल काटे हैं, उनके पैरेंट्स ने स्कूल पहुंच कर मैनेजमेंट से इसकी शिकायत की है। इसके साथ ही स्कूल में इस तरह की शिकायत को लेकर विरोध प्रदर्शन भी जताया है। यह मामला अब पुलिस तक पहुंच चुका है। मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने किसी तरह से दोनों पक्षों में निपटारा कराया है।
एडिशनल डीसीपी शक्ति सिंह ने मामले को लेकर बताया कि शांति इंटरनेशनल स्कूल नोएडा के सेक्टर 168 में है। इस स्कूल की टीचर का नाम सुषमा है। बच्चों पर अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए टीचर ने थोड़े से सिर के बाल काट दिए। जिसे लेकर पैरेंट्स ने नाराजगी व्यक्त करते हुए स्कूल प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग उठाई है। हालांकि, मैनेजमेंट ने मामले में विवाद बढ़ता देख टीचर को स्कूल से निकाल दिया है।
बता दें कि आरोपी टीचर ने पैरेंट्स से उनको बच्चों को दी गई सजा को लेकर माफी भी मांगी है। जिसके बाद ये विवाद शांत हुआ। DCP शक्ति सिंह ने इसे लेकर कहा, बच्चों के पैरेंट्स ने बाद में स्कूल के खिलाफ कोई भी कानूनी कार्रवाई करने से इंकार कर दिया है। वहां इस घटना के बाद से नोएडा के शांति इंटरनेशनल स्कूल की काफी आलोचना हो रही है
Also Read:
India News (इंडिया न्यूज), BPSC Exam 2024: पटना में एक बार फिर से छात्रों का…
India News (इंडिया न्यूज), Muzaffarnagar News: सभंल और वाराणसी के बाद अब पश्चिन उत्तर प्रदेश…
Duryodhana Wife: क्या आपने कभी सोचा है कि रामायण में रावण की मुख्य पत्नी मंदोदरी…
India News (इंडिया न्यूज), Delhi Vidhaanasabha Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियां…
Ravichandran Ashwin Retires: भारत के ऑफ स्पिनर आर अश्विन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले…
India News (इंडिया न्यूज), Illegal Construction: मध्य प्रदेश के इंदौर में नगर निगम ने झोन…