संबंधित खबरें
डबल मजा लेने के लिए कर ली 2 शादियां, जब दोनों को संभालने में छूटे पसीने, तो जहर खाकर…पूरा मामला जान सहम उठेंगे आप
8 साल की मासूम को आया हार्ट अटैक, दिल दहला देने वाला Video देख पैरों तले खिसक जाएगी जमीन
शादी-शादी चिल्ला रही थी युवती, गुस्से में लाल होकर शख्स ने दूसरी दुनिया में भेजा, 10 महीने बाद फ्रिज ने चीख-चीखकर खोले राज
'60 लोग, 5 साल और…' 13 साल की उम्र से मासूम के साथ राक्षसों ने किया ये घिनौना काम, मामला जान उड़ गए पुलिस के होश
हिंदू धर्म में गहरी आस्था रखती हैं स्टीव जॉब्स की पत्नी, महाकुंभ में करेंगी कल्पवास, सनातन को करीब से जानने के लिए करेंगी ये काम
कौन थे देश के दूसरे प्रधानमंत्री? जाति प्रथा के विरुद्ध त्याग दिया था अपना अंतिम नाम, महात्मा गांधी से है खास कनेक्शन
इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली :
North India Cold Wave Update Today पहाड़ी राज्यों के साथ ही पंजाब व हरियाणा सहित उत्तर भारत के अधिकतर राज्यों में सोमवार के दिन मौसम साफ रहा जिससे ठंड से थोड़ी राहत मिली लेकिन सुबह और शाम कंपा देने वाली ठंड अभी भी बनी हुई है । पहाड़ों पर जोरदार बर्फबारी हो रही है जिससे पूरा उत्तर भारत प्रचंड ठंड की चपेट में है। बर्फीली हवाओं के थपेड़ों से तापमान (Temperature) कहीं शून्य के करीब तो कहीं शून्य के नीचे चला गया है।
मिसाल के तौर पर यदि दिल्ली को लें तो ये जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड से घिरा हुआ है। यहां से चलने वाली ठंडी हवाएं दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत को ठंड में डुबो देती हैं। ये हर साल होता है लेकिन इस बार सर्दियां और कड़ाके की पड़ सकती हैं। इस साल 15 नवंबर से ही ऊंचाई वाली जगहों पर बर्फबारी शुरू हो चुकी और ठंड बढ़ गई इसकी वजह है पश्चिमी विक्षोभ, जिसके कारण वहां से ठंडी हवाएं आ रही हैं।
वहीं पंजाब और हरियाणा में बीते रविवार को भीषण सर्दी का केहर देखने को मिला। पिछले 24 घंटे में दोनों राज्यों में तापमान माइनस में और जीरो तक पहुंच गया। अमृतसर में पारा शून्य के नीचे 0.5 डिग्री सेल्सियस तक चला गय। हरियाणा के हिसार जिले का बालसमंद 0.1 डिग्री तापमान के साथ सबसे ठंडा रहा। पंजाब के हलवारा का तापमान 0.0 और बठिंडा का तापमान 0.1 डिग्री सेल्सियस रहा। वहीं लोग सर्दी के प्रकोप से बचने के लिए घरों में दुबके हुए हैं। रात ही नहीं, अब दिन में भी ठंडी हवाएं चल रही हैं। सुबह धुंध की चादर छा रही है।
हरियाणा में सिरसा 0.6 डिग्री न्यूनतम तापमान के साथ सबसे ठंडा स्थान रहा। अंबाला (4.9 डिग्री), हिसार (दो डिग्री), नारनौल (1.2 डिग्री) , रोहतक (3.8 डिग्री) भी कड़कड़ाती ठंड की चपेट में रहे। गुरुग्राम और भिवानी में पारा 7.4 डिग्री और 5.1 डिग्री रहा।
मौसम विभाग ने कहा है कि उत्तराखंड में अगले दो दिनों तक सर्द हवाएं चल सकती हैं। जिससे ठण्ड बाद सकती है। साथ ही घना कोहरा छाया रह सकता है। अमृतसर में मिनिमन टेम्प्रेचर -0.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि चंडीगढ़ में न्यूनतम तापमान 3.2 डिग्री दर्ज हुआ। इसके अलावा, भोपाल में तापमान रविवार को 4 डिग्री सेल्सियस तक चला गया, जोकि पिछले 55 सालों में सबसे सर्द रात के रूप में दर्ज किया गया।
दिल्ली में शनिवार सीजन का सबसे सर्द दिन रहा। यहां न्यूनतम पारा लुढ़कर छह डिग्री सेल्सियस पहुंच गया वहीं, अधिकतम तापमान सामान्य से पांच कम 17.8 डिग्री सेल्सियस कम रिकॉर्ड हुआ है। अभी सर्दी से राहत मिलने के आसार नहीं हैं। अगले दो दिनों के लिए दिल्ली-एनसीआर के लिए यलो अलर्ट जारी किया है।
Also Read : Weather North India Cold Update जम्मू में 14 साल बाद सर्वाधिक ठंड
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.