NorthEast Exit Polls 2023: पूर्वोत्तर के तीन राज्यों त्रिपुरा, मेघालय और नागालैंड के विधानसभा चुनाव के नतीजे 2 मार्च को आएंगे। मगर उससे पहले एग्जिट पोल के नतीजे आना शुरू हो चुके हैं। ये नतीजे बड़ा संकेत दे सकते हैं। एग्जिट पोल अंतिम नतीजे नहीं होते हैं। मगर लोगों के सामने नतीजों की मोटी तस्वीर पेश कर देते हैं। मेघालय और नगालैंड में आज सोमवार को विधानसभा चुनावों के लिए वोटिंग हुई है। वहीं त्रिपुरा में 16 फरवरी को 60 सीटों पर मतदान हुआ था।
नगालैंड और मेघालय में वोटिंग सेंटर्स पर मतदान के लिए लंबी लाइन देखी गईं। वहीं शाम 5 बजे तक नगालैंड में 84.42 फीसदी और मेघालय में 74.32 फीसदी वोटिंग हुई। इन दोनों ही राज्यों में 60 विधानसभा सीटें हैं। लेकिन आज सिर्फ 59 सीटों पर ही मतदान हुए हैं। नगालैंड में मतदाताओं की संख्या 13 लाख है। अकुलुतो विधानसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार कझेतो किनिमी के खिलाफ किसी भी पार्टी ने अपना कैंडिडेट खड़ा नहीं किया। जिसके चलते वह निर्विरोध जीत गए। वहीं मेघालय में सोहियोंग सीट पर एक कैंडिडेट की मौत की वजह से वहां पर चुनाव टाल दिया गया।
NPP-21-26
BJP- 6-11
TMC-8-13
कांग्रेस-3-6
अन्य-10-19
बता दें कि एग्जिट पोल की मानें तो किसी भी पार्टी को बहुमत राज्य में मिलता दिखाई नहीं दे रहा है। कुल 369 उम्मीदवारों में से 36 महिला उम्मीदवार हैं। जिनमें कांग्रेस की ओर से 10 महिला उम्मीदवार हैं। मतदान केंद्रों में केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (CAPF) की 119 टुकड़ियां और 19,000 से ज्यादा मतदान कर्मियों को तैनात किया गया है। पुलिसकर्मियों ने भी राज्य में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए उनकी सहायता की है।
सीएम कोनराड संगमा दक्षिण तुरा विधानसभा सीट से चुनावी मैदान में उतरे हैं। उनका मुकाबला उग्रवादी से नेता बने बर्नार्ड मारक के साथ है। वहीं विपक्ष के नेता और तृणमूल कांग्रेस के नेता मुकुल संगमा दो सीट तिक्रिकिल्ला और सोंग्सक से मैदान में उतरे हैं। NPP ने 56 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं। बीजेपी और कांग्रेस भी 59 सीट पर चुनाव लड़ रही हैं। वहीं 57 सीटों पर तृणमूल कांग्रेस अपनी किस्मत आजमा रही है। इसके अलावा यूनाइटेड डेमोक्रेटिक पार्टी यानि की UDF के 46 उम्मीदवार मैदान में उतरे हैं।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.