India News (इंडिया न्यूज), Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर नेताओं की तरफ से खूब सभाएं की जा रही है। इस दौरान पक्ष-विपक्ष एक दूसरे पर खूब निशाना साध रहा है। इस बीच भाजपा नेता अमित शाह ने महाराष्ट्र के अमरावती में जनसभा के दौरान शिवसेना (यूबीटी गुट) प्रमुख उद्धव ठाकरे पर हमला बोला है। उन्होंने बुधवार (24 अप्रैल) को महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री को शिवसेना का फर्जी प्रमुख करार दिया। इस दौरान उन्होंने दावा किया कि महाराष्ट्र के पूर्व सीएम ने उत्तर प्रदेश के राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी के डर के चलते नहीं गए।
बता दें कि, अमरावती में जनसभा को संबोधन के दौरान अमित शाह बोले कि जो उद्धव ठाकरे शिवसेना प्रमुख होने का दावा करते हैं। शिवसेना के वही फर्जी अध्यक्ष आमंत्रित किए जाने के बाद भी सोनिया गांधी के खौफ के चलते प्राण-प्रतिष्ठा में नहीं पहुंचे थे। उन्होंने आगे कहा कि राहुल बाबा को भी निमंत्रण मिला था पर वह भी इस प्रोग्राम में नहीं आए। इन लोगों ने प्राण-प्रतिष्ठा के कार्यक्रम में हिस्सा न लेकर प्रभु श्रीराम का अपमान किया है।
महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे पर निशाना साधते हुए अमित शाह ने कहा कि उमेश कोल्हे की हत्या कर दी गई और तथाकथित हिंदू हित रक्षक उद्धव ठाकरे ने कुछ भी नहीं किया। उद्धव बाबू आपने बाला साहेब के हर संस्कार को छोड़ दिया है। मैं आपको बताना चाहता हूं कि एकनाथ शिंदे बाला साहेब के सारे संस्कारों को लेकर आगे बढ़ गए हैं। उन्होंने आगे कहा कि महाराष्ट्र में फिलहाल हमारी सरकार है, वहां एकनाथ शिंदे और देवेंद्र फडणवीस की सरकार है और अब वहां पर कोई भी उमेश नहीं मारा जाएगा। इस दौरान अमित शाह ने यह भी दावा किया कि आपका हर एक वोट इस देश को आतंकवाद और नक्सलवाद से मुक्त करेगा।यह लड़ाई राम राज्य की चाहते रखने वालों और परिवार का शासन चाहने वालों के बीच है।
JEE Mains Result: जेईई मेन्स सत्र 2 का रिजल्ट जारी, जानें कैसे कर सकते हैं रिजल्ट चेक – India News
Israel Strikes Damascus: मध्य-पूर्व में इजरायल इस समय 7 मोर्चों पर लड़ रहा है। साथ…
Health Tips: तीन महत्वपूर्ण पोषक तत्व (विटामिन डी, जिंक और फोलेट) पुरुषों की प्रजनन क्षमता…
India News RJ(इंडिया न्यूज़),Tonk SDM Thappad Kand : देवली उनियारा में विधानसभा उपचुनाव में मतदान…
Wayanad Landslides: गृह मंत्रालय ने नई दिल्ली में केरल के विशेष प्रतिनिधि केवी थॉमस को…
Pinaka Weapon System: भारत ने गुरुवार (14 नवंबर, 2024) को सत्यापन परीक्षणों के एक सेट…
India News RJ(इंडिया न्यूज़),Jaipur Ramkatha: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने गुरुवार को प्रसिद्ध कथावाचक…