संबंधित खबरें
‘प्रियंका गांधी के गाल जैसी…’, BJP नेता रमेश बिधूड़ी ने ये क्या कह दिया? गया राजनीतिक बवाल, आगबबूला होकर कांग्रेस ने उठाया ये कदम
OYO की नई पॉलिसी से जवां दिलों के अरमानों पर फिरा पानी, अब वो हसीन पल अकेले नहीं बिता पाएंगे कपल्स, सुनकर फूट-फूटकर रोने लगे प्रेमी युगल
Shaurya Samman 2025: लखनऊ के ताज महल में सजेगा एक शाम शहीदों के नाम, शौर्य सम्मान कार्यक्रम का होगा आयोजन, मुख्य अतिथि होंगे CM Yogi
पोरबंदर एयरपोर्ट पर कोस्टगार्ड का हेलीकॉप्टर हुआ क्रैश, खौफनाक वीडियो देख थर-थर कांपेंगे आप, मंजर ऐसी कि दहल उठा भारत
एनसीपी में उठे विरोध के सुर, क्या पार्टी को संभालने के लिए चाचा शरद पवार के साथ हाथ मिलाएंगे अजित?
Petrol Diesel Price Today: वाहन चलाने वाले लोगों को लगा तगड़ा झटका, आज का पेट्रोल-डीजल का भाव जानकर नोंचने लगेंगे सिर, जानिए क्या है पूरा मामला?
India News (इंडिया न्यूज), Indian Railways Blankets Washing : रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का हाल के समय में संसद में दिए गए बयान के बाद रेलवे की जमकर फजीहत हो रही थी। असल में रेल मंत्री ने एक सवाल के जवाब में कहा था कि, ट्रेन में यूज होने वाले कंबल को एक महीने में एक बार धोया जाता है। उनका ये बयान सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गया। लोगों ने रेलवे से धुलाई का समय घटाने की मांग की। इसके अलावा सफाई को लेकर रेलवे को जमकर ट्रोल किया। अब इसी कड़ी में रेलवे ने बड़ा फैसला लिया है।
यात्रियों को राहत देते हुए ये फैसला लिया गया है कि ट्रेनों में यूज होने वाले कंबलों को अब महीने में एक बार की बजाय हर 15 दिन में धोया जाएगा। यानी अब कंबल महीने में दो बार धोये जाएंगे। इस फैसले के बाद से यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी।
नए साल के साथ हुआ मौसम का आगाज, देश पर ढकी कोहरे की चादर, इन 7 राज्यों में कोल्ड डे का अलर्ट
यात्री ट्रेन के अंदर यूज होने वाले गंदे कंबल को लेकर अक्सर शिकायत करते थे। इश शिकायतों को ध्यान में रखते हुए ये फैसला लिया गया है। फैसले को बाद ट्रेन के एसी कोच में यूज होने वाली चादर और पिलो कवर की सफाई पर खास ध्यान दिया जाएगा। रेलवे की तरफ से इस पर काम शुरू हो गया है। रेलवे ने इस फैसले को लागू करने के लिए गुवाहाटी के रेलवे लॉन्ड्री में काम शुरू कर दिया है। इस फैसले के लागू होने के बाद यात्रियों को सफाई से जुड़े मामले में बेहतर अनुभव मिलने की उम्मीद की जा रही है।
ट्रेन में यूज होने वाले कंबल की सफाई का प्रोसेस काफी आसान होता है। एक कंबल को साफ करने में मात्र 45 मिनट का समय लगता है। इसको 4 हिस्सों में धुला जाता है। कंबल को 80 से 90 डिग्री तापमान पर धोया जाता है। इसके बाद उसे ड्रायर में सुखाया जाता है। कभी-कभी धुलाई और ड्राइंग की प्रक्रिया में थोड़ा ज्यादा समय लग सकता है, लेकिन कंबल की धुलाई 50 से 55 मिनट में पूरी हो जाती है।
इसके अलावा चादर की सफाई हर दिन की जाती है। चादर की सफाई में 45 से 60 मिनट तक का समय लगता है। चादर को पहले मशीन में डाला जाता है, फिर उसे वॉश, ड्राई और स्टीम आयरन के जरिये पूरी तरह से साफ किया जाता है। रेलवे के मुताबिक चादर एक साल, तकिये और तौलिये करीब 9 महीने, पर्दे एक साल और कंबल दो साल तक चलते हैं।
रेलवे के मुताबिक एक कंबल (973 ग्राम वजन) की धुलाई में करीब 23.59 रुपये का खर्च आता है, जिसमें जीएसटी भी शामिल होता है। रेलवे वजन के हिसाब से हाई-स्पीड लॉन्ड्री मशीन में चादरें धोता है. इसके मुताबिक एक बेड रोल को पूरी तरह से साफ करने में भी करीब 23.58 रुपये का खर्च आता है।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.