ADVERTISEMENT
होम / देश / NSA Meeting On Afghanistan आतंकवाद का अड्डा न बने अफगानिस्तान

NSA Meeting On Afghanistan आतंकवाद का अड्डा न बने अफगानिस्तान

BY: Vir Singh • LAST UPDATED : November 10, 2021, 6:10 pm IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

NSA Meeting On Afghanistan आतंकवाद का अड्डा न बने अफगानिस्तान

New Delhi, Nov 10 (ANI): Prime Minister Narendra Modi with NSA Ajit Doval during a meeting with NSAs of seven countries including five Central Asian countries, Russia and Iran, in New Delhi on Wednesday. (ANI Photo)

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:

NSA Meeting On Afghanistan राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बुधवार को आठ देशों के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों (NSA) की बैठक में आयोजित की गई। भारतीय एनएसए अजीत डोभाल की अध्यक्षता में हुई इस बहुपक्षीय बैठक में अफगानिस्तान के हालात को लेकर चर्चा के साथ यह तय करने पर जोर दिया गया है कि अफगानस्तिान कट्टरपंथ और उग्रवाद से मुक्त रहे। इसके अलावा इस बात पर भी जोर रहा कि अफगानिस्तान कभी वैश्विक आतंकवाद का स्रोत नहीं बन पाए।

NSA Meeting On Afghanistan दिल्ली घोषणा पत्र जारी किया

इस मीटिंग में दिल्ली घोषणा पत्र जारी किया गया। इसमें जोर दिया गया कि अफगानस्तिान की धरती का आतंकवादियों को पनाह एवं प्रशिक्षण देने तथा आतंकवादी गतिविधियों की साजिश रचने एवं धन मुहैया कराने के लिए इस्तेमाल नहीं किया जाना चाहिए। घोषणापत्र में सभी पक्षों ने सभी प्रकार के आतंकवाद की कड़ी निंदा की और उससे मुकाबला करने का संकल्प दोहराया। इसमें आतंकवाद के लिए धन मुहैया कराने एवं अन्य ढांचागत सहायता और कट्टरवाद को को समाप्त करना शामिल है।

NSA Meeting On Afghanistan अफगानियों की मानवीय मदद की जरूरत पर भी बल

दिल्ली घोषणापत्र के अनुसार बैठक में अफगानस्तिान, विशेष रूप से वहां की सुरक्षा स्थिति तथा उसके क्षेत्रीय एवं वैश्विक प्रभावों पर चर्चा की गई। सभी पक्षों ने उस देश की मौजूदा राजनीतिक स्थिति, आतंकवाद के कारण उभरे खतरों, कट्टरवाद और नशीले पदार्थों की तस्करी की रोकथाम के साथ-साथ अफगान जनता को मानवीय सहायता की जरूरत पर बल दिया।

NSA Meeting On Afghanistan चीन और पाकिस्तान ने बैठक में नहीं लिया हिस्सा

अफगानिस्तान के समाज में सभी वर्गों को भेदभाव रहित एवं एकसमान मानवीय मदद मिलने को लेकर भी बैठक में सहमति बनी। बैठक में ईरान, रूस, कजाखस्तान, कर्गिीज गणराज्य, ताजिकस्तिान, उज़्बेकस्तिान तथा तुर्कमेनस्तिान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अथवा सुरक्षा परिषद के सचिवों ने भाग लिया। भारत की पहल में आयोजित इस बैठक में पाकस्तिान और चीन को भी निमंत्रण दिया गया था, लेकिन उन्होंने इसमें भाग नहीं लिया।

NSA Meeting On Afghanistan आंतरिक मामलों में दखल नहीं देने की अपील

बैठक के दौरान राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों ने एक शांतिपूर्ण, सुरक्षित एवं स्थिर अफगानस्तिान के प्रति मजबूत समर्थन दोहराया। इसके साथ ही संप्रभुता, एकता एवं प्रादेशिक अखंडता का सम्मान करने और आंतरिक मामलों में दखल नहीं देने की बात कही। उन्होंने अफगानस्तिान की सुरक्षा स्थिति में गिरावट के कारण लोगों को होने वाली तकलीफों पर गहरी चिंता जताई। इसके साथ ही इस मीटिंग में कुंदुज, कंधार एवं काबुल पर आतंकवादी हमलों की भर्त्सना की गई।

Read More : Important Meeting On Afghanistan डोभाल के नेतृत्व में अफगानिस्तान पर शांति व स्थिरता को लेकर नई दिल्ली आज होगी बैठक

Read More : Cabinet Meeting : पंजाब में 36 हजार कर्मचारी होंगे रेगूलर

Connect With Us : Twitter Facebook

 

Tags:

New Delhi

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT