India News (इंडिया न्यूज़), NSE Warns Investors: नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ने अपने निवेशकों को शेयरों में निवेश के सुझाव देने वाले अपने सीईओ के डीपफेक वीडियो को लेकर सावधान किया है। एनएसई ने प्रेस रिलीज जारी कर कहा कि टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के एमडी और सीईओ आशीष कुमार चौहान की आवाज और उनके फेशियल एक्सप्रेशन की नकलकर ऐसे वीडियो और ऑडियो मैसेज को तैयार किया गया है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ने कहा कि हमने एनएसई के एमडी और सीईओ आशीष कुमार चौहान की आवाज और चेहरे के इस्तेमाल के साथ एनएसई के लोगो का कुछ इंवेस्टमेंट और एडवाइजरी ऑडियो वीडियो में टेक्नोलॉजी को यूज कर गलत तरीके से इस्तेमाल करते हुए पाया है।
बता दें कि, एनएसई ने प्रेस रिलीज में निवेशकों से कहा है कि वे ऐसे ऑडियो वीडियो पर कतई भरोसा ना करें. एनएसई ने कहा कि एक्सचेंज के प्रोसेस के तहत किसी भी आधिकारिक कम्यूनिकेशन उसके ऑफिशियल वेबसाइट www.nseindia.com के साथ एक्सचेंज के सोशल मीडिया हैंडल्स जैसे एक्स पर @NSEIndia, फेसबुक पर @ NSE India, इंस्टाग्राम पर @nseindia और यूट्यूब पर @NSE India पर ही जारी करता है। एनएसई ने निवेशकों से एक्सचेंज से आने वाली जानकारियों की सभी कम्यूनिकेशन और कंटेंट के सोर्स को जरूर वेरिफाई करने को कहा है।
दरअसल, एनएसई ने कहा कि ऐसे फेक वीडियो या दूसरे माध्यम से आने वाली जानकारियों का वे बिलकुल अनुसरण ना करें। एनएसई ने आगे कहा कि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के एम्पलॉयज स्टॉक को लेकर सुझाव देनें या इन शेयर्स में डील करने के लिए ऑथराइज्ड नहीं हैं। साथ ही एनएसई ने इन प्लेटफॉर्म्स से फौरन इन ऑपत्तिजनक वीडियो को हटाने को कहा है। एनएसई ने निवेशकों से उनके सभी सोशल मीडिया हैंडल को चेक करने को कहा है। इसके अलावा एक्सचेंज ने निवेशकों से उसे लेकर आने वाली जानकारियों को उसके वेबसाइट पर जाकर वेरिफाई करने को कहा है।
Israel-Hamas War: इजरायल का गाजा पर फिर एयर स्ट्राइक, हमले में हमास चीफ के तीन बेटे और पोते मारे गए
YouTuber Armaan Malik ने हरिद्वार के यूट्यूबर के घर में घुसकर मचाया बवाल, जमकर की…
India News RJ(इंडिया न्यूज),Bikaner House Kurki : दिल्ली में हिमाचल भवन को कुर्क करने के…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar Teacher Transfer: बिहार सरकार ने शिक्षकों के हित में एक…
India News (इंडिया न्यूज),Kekri News: दिगंबर जैन समाज के श्रेष्ठीरत्न, प्रमुख मार्बल व्यवसायी अशोक पाटनी…
Adani Group: अडानी समूह के प्रवक्ता ने कहा कि, अडानी ग्रीन के निदेशकों के खिलाफ…
Tawaif Dalipabai: नरोत्तमदास, जद्दनबाई के दीवाने थे और उनसे शादी करने के लिए उन्होंने इस्लाम…