India News (इंडिया न्यूज़), NSE Warns Investors: नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ने अपने निवेशकों को शेयरों में निवेश के सुझाव देने वाले अपने सीईओ के डीपफेक वीडियो को लेकर सावधान किया है। एनएसई ने प्रेस रिलीज जारी कर कहा कि टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के एमडी और सीईओ आशीष कुमार चौहान की आवाज और उनके फेशियल एक्सप्रेशन की नकलकर ऐसे वीडियो और ऑडियो मैसेज को तैयार किया गया है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ने कहा कि हमने एनएसई के एमडी और सीईओ आशीष कुमार चौहान की आवाज और चेहरे के इस्तेमाल के साथ एनएसई के लोगो का कुछ इंवेस्टमेंट और एडवाइजरी ऑडियो वीडियो में टेक्नोलॉजी को यूज कर गलत तरीके से इस्तेमाल करते हुए पाया है।
बता दें कि, एनएसई ने प्रेस रिलीज में निवेशकों से कहा है कि वे ऐसे ऑडियो वीडियो पर कतई भरोसा ना करें. एनएसई ने कहा कि एक्सचेंज के प्रोसेस के तहत किसी भी आधिकारिक कम्यूनिकेशन उसके ऑफिशियल वेबसाइट www.nseindia.com के साथ एक्सचेंज के सोशल मीडिया हैंडल्स जैसे एक्स पर @NSEIndia, फेसबुक पर @ NSE India, इंस्टाग्राम पर @nseindia और यूट्यूब पर @NSE India पर ही जारी करता है। एनएसई ने निवेशकों से एक्सचेंज से आने वाली जानकारियों की सभी कम्यूनिकेशन और कंटेंट के सोर्स को जरूर वेरिफाई करने को कहा है।
दरअसल, एनएसई ने कहा कि ऐसे फेक वीडियो या दूसरे माध्यम से आने वाली जानकारियों का वे बिलकुल अनुसरण ना करें। एनएसई ने आगे कहा कि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के एम्पलॉयज स्टॉक को लेकर सुझाव देनें या इन शेयर्स में डील करने के लिए ऑथराइज्ड नहीं हैं। साथ ही एनएसई ने इन प्लेटफॉर्म्स से फौरन इन ऑपत्तिजनक वीडियो को हटाने को कहा है। एनएसई ने निवेशकों से उनके सभी सोशल मीडिया हैंडल को चेक करने को कहा है। इसके अलावा एक्सचेंज ने निवेशकों से उसे लेकर आने वाली जानकारियों को उसके वेबसाइट पर जाकर वेरिफाई करने को कहा है।
Israel-Hamas War: इजरायल का गाजा पर फिर एयर स्ट्राइक, हमले में हमास चीफ के तीन बेटे और पोते मारे गए
India News (इंडिया न्यूज), Delhi Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का…
India News (इंडिया न्यूज़),Rakesh tikait news: एटा के मारहरा रोड पर शनिवार को किसान महापंचायत…
India News (इंडिया न्यूज), Chhattisgarh News: अक्सर कहा जाता है योग करो, मेडिटेशन करो ताकि…
American Reforms MTCR Rules: व्हाइट हाउस के प्रिंसिपल डिप्टी नेशनल सिक्योरिटी एडवाइजर जॉन फाइनर ने…
India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan: झालावाड़ के विष्णु प्रसाद ने अपनी अंतिम सांस के बाद भी…
India News (इंडिया न्यूज), Nitish Kumar: बिहार के पश्चिम चंपारण जिले के वाल्मीकि नगर में…