India News (इंडिया न्यूज), NTA Exam Calendar 2024: राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) ने इंजीनियरिंग, मेडिकल, केंद्रीय विश्वविद्यालयों के साथ-साथ सभी अन्य प्रोफेशनल डिग्री कोर्सेस में अगले साल दाखिले के लिए आयोजित की जाने वाली विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं का कार्यक्रम जल्द ही जारी किया जाएगा। एजेंसी के द्वारा जिन परीक्षाओं के लिए संभावित तिथियों की घोषणा, एनटीए एग्जाम कैलेंडर 2024 के माध्यम होगी। उसमे JEE Main, NEET UG और CUET UG शामिल हैं। इन्हीं सारी परीक्षाओं के लिए पंजीकरण करने वाले उम्मीदवारों की कुल संख्या पिछले वर्षों के आधार पर करीब 45 लाख के आस-पास हो सकती है।
अगले साल आइआइटी समते विभिन्न इंजीनियरिंग कॉलेजों में संचालित होने वाले यूजी कोर्स में एडमिशन की तैयारी कर रहे छात्र को ध्यान देना चाहिए कि, एनटीए एग्जाम कैलेंडर 2024 में पहले जेईई मेन 2024 परीक्षा को लेकर अपडेट जारी करेगा। बता दें कि, एजेंसी के वरिष्ठ अधिकारी से मिली जानकारी के आधार पर प्रकाशित मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार एनटीए जेईई मेन 2024 एग्जाम डेट्स के साथ-साथ रजिस्ट्रेशन की तारीख का भी एलान कर दी है। अगले साल की जेईई मेन परीक्षा का आयोजन दो चरणों में होगा।
बात मेडिकल स्नातक प्रवेश परीक्षा की तो एनटीए नीट यूजी 2024 का आयोजन 5 मई को कर सकता है। वहीं दूसरी तरफ देश के सभी केंद्रीय विश्वविद्यालयों के साथ-साथ भाग लेने वाले विभिन्न राज्य के विश्वविद्यालयों, डीम्ड विश्वविद्यालयों और निजी विश्वविद्यालयों में संचालित होने वाले यूजी कोर्स में एडमिशन के लिए CUET UG का आयोजन, मई 2024 के पहले सप्ताह से किया जा सकता है।
यह भी पढ़ें:-
India News (इंडिया न्यूज),Delhi HC: दिल्ली हाई कोर्ट ने बम धमकियों से निपटने के लिए…
India News UP (इंडिया न्यूज़),Vikrant Massey Met CM Yogi: फिल्म अभिनेता विक्रांत मैसी ने अपनी…
हर घर के गमले में लगे इस फूल की सुबह-सुबह पिएं चाय, कुछ ही दिनों…
Maharashtra Election: चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र भाजपा के विनोद तावड़े के खिलाफ नोट के बदले…
India News (इंडिया न्यूज), Jackal Attack: पश्चिम चंपारण जिले के बगहा में सोमवार रात एक…
India News (इंडिया न्यूज) UP Politics : यूपी में होने जा रहें चुनाव में एनडीए…