India News (इंडिया न्यूज़), Panipat: अभी नूंह में हुआ हंगामा थमा नहीं कि पानीपत से ऐसा ही हंगामा देखने को मिला है। मिली जानकारी के अनुसार कल यानी 15 अगस्त को तिरंगा यात्रा के दौरान कुछ लोंगों ने माहौस बिगाड़ने की कोशिश की। तिरंगा यात्रा निकाल रहे युवक लाठी-डंडों के साथ मस्जिद में घुस गए और इस दौरान उनके द्वरा नारे भी लगाए गए। मस्जिद के इमाम के द्वारा ये आरोप लगाया गया है कि उन्होंने धार्मिक नारेबाजी की। इमाम ने डीजीपी को पत्र लिखकर कार्रवाई करने की मांग की है। इस घटना का वीडियो भी वायरल हुआ है, जिसके बाद पुलिस हरकत में आई है।
मस्जिद के इमाम के द्वारा दी जानकारी में ये कहा गया है कि तैयब सुरैया ने तिरंगा बनाया था। इस तिरंगे पर हमारा बराबर हक है। उन्होंने कहा कि सुबह छह बजे मस्जिद पर तिरंगा लगा दिया था। हम अपने सिर पर तिरंगा बांधने को तैयार हैं। वहीं मस्जिद के इमाम की शिकायत पर डीएसपी ने कहा कि हम माहौल नहीं बिगड़ने देंगे। पुलिस हुड़दंगियों से सख्ती से पेश आएगी। मस्जिद के बाहर सुरक्षा को देखते हुए पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है।
गौरतलब है हरियाणा के मेवात-नूंह में 31 जुलाई को बृजमंडल यात्रा निकाली गई थी। इसी दौरान यात्रा पर पथराव हो गया था। देखते ही देखते यह दो समुदायों में हिंसा में बदल गई। सैकड़ों कारों को आग लगा दी गई। साइबर थाने पर भी हमला किया गया। उपद्रवियों ने पुलिसकर्मियों पर भी हमला किया था। नूंह के बाद सोहना में भी पथराव और फायरिंग हुई। वाहनों को आग के हवाले कर दिया गया। इसके बाद हिंसा की आग नूंह से फरीदाबाद-गुरुग्राम तक फैल गई।
ये भी पढ़ें – Vishwakarma Yojana: 24 घंटे के अंदर विश्वकर्मा योजना को मिली मंजूरी, 15 अगस्त को पीएम मोदी नें लाल किले से किया था ऐलान
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.