India News (इंडिया न्यूज़), Nuh Shobha Yatra: विश्व हिंदू परिषद की ओर से सोमवार को ब्रजमंडल यात्रा निकालने की एलान किया गया। इसके बाद से ही राज्य में प्रशासन अलर्ट है। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जिले की सीमाओं को सील कर दिया है। सभी अधिकारी व कर्मचारियों की छुट्टी रद्द कर दी गई है। खुफिया तंत्र जिले में हो रही हर गतिविधि पर रखे हुए हैं। प्रशासन ने ड्यूटी मजिस्ट्रेट की संख्या भी बढ़ा दी है। डीसी ने कहा है कि लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। वहीं, गांवों की शांति कमेटी से अपील की गई है कि वे अफवाह न फैलने दें और लोगों को समझाकर घर पर ही रहने को कहें।
Also Read:
- तीन में से दो लक्ष्यों को चंद्रयान-3 ने किया हासिल, अब इस काम के लिए निकला रोवर प्रज्ञान
- असम बीजेपी सांसद के आवास पर लटका मिला शव, पुलिस ने शुरू की मामले की जांच