India News (इंडिया न्यूज़), Nuh Shobha Yatra: विश्व हिंदू परिषद की ओर से सोमवार को ब्रजमंडल यात्रा निकालने की एलान किया गया। इसके बाद से ही राज्य में प्रशासन अलर्ट है। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जिले की सीमाओं को सील कर दिया है। सभी अधिकारी व कर्मचारियों की छुट्टी रद्द कर दी गई है। खुफिया तंत्र जिले में हो रही हर गतिविधि पर रखे हुए हैं। प्रशासन ने ड्यूटी मजिस्ट्रेट की संख्या भी बढ़ा दी है। डीसी ने कहा है कि लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। वहीं, गांवों की शांति कमेटी से अपील की गई है कि वे अफवाह न फैलने दें और लोगों को समझाकर घर पर ही रहने को कहें।

प्रशासन ने सभी स्कूल, कॉलेज व अन्य शिक्षण संस्थानों की छुट्टी कर दी है। साथ ही, बैंक व एटीएम बूथ बंद रखने के आदेश जारी किए हैं। जिले में चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात कर नल्हड़ मंदिर की भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है। किसी भी संदिग्ध से पुलिस पूछताछ करने के बाद ही जाने दे रही है।
नूंह के एसडीएम अश्विनी कुमार ने कहा, “कल कुछ संगठनों ने शोभा यात्रा निकालने का आह्वान किया है। ज़िले में धारा-144 लागू कर दी गई है…मेरी ज़िलावासियों से अपील है कि किसी भी तरह की आवाजाही न करें… ज़िले के सभी स्कूल और बैंकों को भी बंद किया गया है जिससे शांति व्यवस्था बनाकर रखी जा सके।”
वहीं, हरियाणा के पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर ने शनिवार को कहा था कि प्रशासन ने 3 से 7 सितंबर तक नूंह में होने वाली जी-20 शेरपा समूह की बैठक और 31 जुलाई को हुई हिंसा के बाद कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए यात्रा की अनुमति देने से इन्कार किया है।

Also Read: