India News (इंडिया न्यूज़), Nuh Violence: नूंह हिंसा में शामिल कथित आरोपी बिट्टू बजरंगी को जिला कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा दिया है। अब बिट्टू बजरंग 14 दिनों तक पुलिस हिरासत में रहेगा। इससे पहले अदालत ने बिट्टू बजरंगी को 1 दिन की पुलिस हिरासत में भेजा था। मंगलवार को नूंह पुलिस ने बिट्टू बजरंगी और 15- 20 अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए उसे गिरफ्तार किया।
गौरतलब है कि हरियाणा के नूंह में 31 जूलाई को एक धर्मिक यात्रा के दौरान संप्रादायिक हिंसा भड़क गयी थी। इस हिंसा में 2 होम गार्ड समेत 6 लोगों को अपनी जान गवानी पड़ी। इसके अलावा हिंसा के दौरान कई जगह आगजनी भी की गई। इस मामले में पुलिस लगातार जांच करते हुए हिंसा में शामिल उपद्रवियों को गिरफ्तार कर रही है।
इससे पहले बिट्टू बजरंगी ने एक मीडिया चैनल से बातचीत करते हुए दावा किया था कि नूंह में शोभा यात्रा के दौरान हिंसा उपद्रवियों की साजिश के तहत हुआ है । बिट्टू ने ये भी दावा किया था कि उसे कई दिनों से सोशल मीडिया पर जान से मारने की धमकी मिल रही थी। उसे मेवात आने को लेकर धमकाया जा रहा था। इसलिए उसने वीडियो पोस्ट कर आने की बात कही थी। उसे नहीं पता था कि उपद्रवियों ने इस तरह की तैयारी कर रखी थी।
फरीदाबाद का रहने वाला बिट्टू बजरंगी का असली नाम राजकुमार है। बिट्टू बजरंगी खुद को गोरक्षक बताता है और बिट्टू गोरक्षा बजरंग फोर्स नामक संगठन का अध्यक्ष है। इस संगठन ने ब्रज मंडल यात्रा में आने की अपील वाले पोस्टर बांटे थे।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.