India News, इंडिया न्यूज़, ओडिशा, Odisha: ओडिशा में एक सरकारी अधिकारी के आवासों पर Vigilance Wing की टीम ने छापा मारी। जहां से टीम को तीन करोड़ रुपये नकद बरामद हुए हैं। मामले की पूरी जानकारी देते हुए अधिकारियों ने बताया कि, पुलिस की सतर्कता शाखा (Vigilance Wing) ने ओडिशा प्रशासनिक सेवा (OAS) के एक अधिकारी प्रशांत कुमार राउत के भुवनेश्वर, नबरंगपुर और अन्य स्थानों पर स्थित आवासों पर छापेमारी की जहां से 3 करोड़ के कैस बरामद हुए है। बता दें कि, प्रशांत कुमार राउत नबरंगपुर जिले में अतिरिक्त उप जिलाधिकारी के पद पर तैनात हैं।

नगदी से भरे कार्टून पड़ोसी के घर पर फेंके

वहीं अधिकारियों ने ये भी बताया कि, जब भुवनेश्वर में कानन विहार स्थित प्रशांत राउत के आवास पर सतर्कता शाखा की टीम पहुंची तो उनकी पत्नी ने नकदी से भरे छह कार्टून पड़ोसी के छत पर फेंक दिए और उसे छिपाने का अनुरोध किया। बाद में सतर्कता की टीम ने पड़ोसी के घर से ये कार्टून बरामद किए और कई मशीनों की सहायता से उसमें रखी नकदी की गिनती की। आपको ये भी बता दें कि, नबरंगपुर स्थित राउत के आवास से भी 89.5 लाख रुपये नकद और सोने के गहने बरामद किए गए। अधिकारियों ने बताया कि, यह राज्य में किसी सरकारी अधिकारी के पास से नकदी की दूसरी सबसे बड़ी बरामदगी है। इससे पहले, अप्रैल 2022 में गंजम जिले में लघु सिंचाई प्रभाग में सहायक अभियंता के पद पर तैनात कार्तिकेश्वर राउल के ठिकानों पर छापेमारी में 3.41 करोड़ रुपये बरामद किए गए थे।

इससे पहले भी रिश्वत के चलते गए थे जेल

अधिकारियों के द्वारा मिली जानकारी के अनुसार आपको बता दें कि, प्रशांत राउत के लिए ये पहली बार नहीं है। इससे पहले 2018 में एक पंचायत कार्यकारी अधिकारी से कथित तौर पर एक लाख रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था, जब वह सुंदरगढ़ जिले में बीडीओ के रूप में कार्यरत थे।

ये भी पढ़े