Odisha Court: नेता की हत्या मामले में कोर्ट ने 5 लोगों को दी फांसी, लोकसभा चुनाव से पहले किया था मर्डर

India News (इंडिया न्यूज), Odisha Court: ओडिशा की एक अदालत ने एक राजनेता की हत्या के मामले में पांच लोगों को मौत की सजा सुनाई है। इस मामले में कोर्ट में कुल 53 गवाहियां दी गईं। हत्यारों में से एक नाबालिग था, जिसे बाल सुधार गृह में रखा गया है। हत्यारों ने 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले राजनेता को उनके घर के बाहर बुलाकर बेरहमी से हत्या कर दी थी। इतना ही नहीं शव को क्षत-विक्षत भी कर दिया।

पांच लोगों को सुनाई गई मौत की सजा

दरअसल यह मामला साल 2019 का है। ओडिशा के क्योंझर जिले की एक अदालत ने राजनेता राम चंद्र बेहरा की हत्या के लिए पांच लोगों को मौत की सजा सुनाई है। अतिरिक्त लोक अभियोजक अश्विनी कुमार मल्लिक ने कहा कि आनंदपुर के अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने 53 गवाहों की गवाही और 94 दस्तावेजों के आधार पर मंगलवार को फैसला सुनाया।

ये भी पढ़ें- Mahashivratri 2024: महाशिवरात्रि के उत्सव में जगमगाया न्यूयॉर्क, टाइम्स स्क्वायर पर गूंजा ‘हर हर महादेव’

क्या था पूरा मामला?

इस मामले में 5 दोषियों में संजय प्रेस्टी, अजीत प्रेस्टी, अरुण प्रेस्टी, आलेख प्रेस्टी और डोला बोइतेई शामिल हैं। मल्लिक ने कहा कि हत्यारों में से एक, प्रमोद दास, जो उस समय नाबालिग था, एक बाल देखभाल संस्थान (सीसीआई) की न्यायिक हिरासत में है। गौरतलब है कि लोकसभा और विधानसभा चुनाव से पहले 25 मार्च 2019 को पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष राम चंद्र बेहरा की उनके आवास के पास क्योंझर जिले के धकोथा गांव में बेरहमी से हत्या कर दी गई थी. अपराधी राम चंद्र बेहरा के घर गए, उन्हें बाहर बुलाया और फिर उनकी हत्या कर दी। हत्यारों ने शव को क्षत-विक्षत कर दिया था।

ये भी पढ़ें- Israel-Hamas War: युद्धविराम को नहीं राजी हमास, IDF को वापस जाने की शर्त पर अड़ा

Himanshu Pandey

इंडिया न्यूज में बतौर कंटेंट राइटर के पद पर काम कर रहा हूं। ऑफबीट सेक्शन के तहत काम करते हुए देश-दुनिया में हो रही ट्रेंडिंग खबरों से लोगों को रुबरु करवाना ही मेरा मकसद है। जिससे आप खुद को सोशल मीडिया की दुनिया से कटा हुआ ना महसूस करें ।

Recent Posts

कड़ाके की ठंड का दहश्त! कांप रहा पूरा देश, झेलनी पड़ सकती है शीतलहर की मार, जानें आज का वेदर अपडेट

Aaj ka Mausam: बारिश के बाद दिल्ली-एनसीआर में ठंड बढ़ गई है। उत्तर प्रदेश, हरियाणा,…

2 hours ago

बिहार में सियासी भूचाल: मंत्री रेणु देवी के भाई पर अपहरण और जमीन हड़पने का आरोप, तेजस्वी ने बोला हमला

India News (इंडिया न्यूज), Bihar News: बिहार की राजनीति एक बार फिर गर्मा गई है।…

4 hours ago