संबंधित खबरें
‘कुछ लोग खुश है तो…’, महाराष्ट्र में विभागों के बंटवारें के बाद अजित पवार ने कह दी ये बड़ी बात, आखिर किस नेता पर है इनका इशारा?
कांग्रेस को झटका देने की तैयारी में हैं उमर अब्दुल्ला? पिछले कुछ समय से मिल रहे संकेत, पूरा मामला जान अपना सिर नोंचने लगेंगे राहुल गांधी
खतरा! अगर आपको भी आया है E-Pan Card डाउनलोड करने वाला ईमेल? तो गलती से ना करें क्लिक वरना…
मिल गया जयपुर गैस टैंकर हादसे का हैवान? जांच में हुआ चौंकाने वाला खुलासा, पुलिस रह गई हैरान
भारत बनाने जा रहा ऐसा हथियार, धूल फांकता नजर आएगा चीन-पाकिस्तान, PM Modi के इस मास्टर स्ट्रोक से थर-थर कांपने लगे Yunus
‘जर्सी नंबर 99 की कमी खलेगी…’, अश्विन के सन्यास से चौंक गए PM Modi, कह दी ये बड़ी बात, क्रिकेट प्रशसंक भी रह गए हैरान
इंडिया न्यूज, भुवनेश्वर:
Odisha News ओडिशा पुलिस odisha Police) ने एक ऐसे व्यक्ति को गिरफ्तार किया है जो पिछले 48 वर्ष में देश के सात राज्यों में 14 महिलाओं के साथ शादी (married with 14 women) कर चुका है। उसने शादी करने वाली महिलाओं से रुपए भी ठगे हैं। 60 वर्षीय इस आरोपी (accused 60 year old) को ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर से स्थानीय पुलिस ने दबोचा है।
पुलिस के अनुसार मामले का खुलासा तब हुआ जब मूल रूप से दिल्ली की रहने वाली उसकी अंतिम पत्नी ने गत वर्ष महिला थाने में कंपलेन की। यह महिला टीचर है। आरोपी ओडिशा के केंद्रपाड़ा जिले (Kendrapara district) के एक गांव का रहने वाला है। हालांकि व्यक्ति ने आरोपों से इनकार किया है।
भुवनेश्वर पुलिस के डिप्टी कमिश्नर उमाशंकर दास (DCP Umashankar Das) का कहना है कि वैवाहिक वेबसाइटों के जरिये आरोपी ने शादियां कीं। उन्होंने कहा, जिन-जिन महिलाओं से आरोपी ने शादी की छोड़ने से पहले उन महिलाओं से भी रुपए लिए हैं। हालांकि प्रांरभिक पूछताछ में व्यक्ति आरोपों से इनकार किया है।
उमाशंकर दास ने बताया कि वर्ष 1982 में आरोपी ने पहली व साल 2002 में दूसरी शादी। दोनों शादियों से 5 बच्चे हुए। पुलिस डीसी ने बताया कि 2002 से 2020 तक पहले की शादियों के बारे में बिना बताए उसने और महिलाओं के साथ विवाह कर लिया।
आरोपी ओडिशा ही नहीं पंजाब व दिल्ली (Punjab and Delhi) में भी महिलाओं से धोखे से शादी कर चुका है। इसके अलावा उसने असम, झारखंड व अन्य तीन राज्यों में महिलाओं को वेबसाइटों के माध्यम से अपने घेरे में लेकर उनके साथ शादी की और रुपए ऐंठे हैं। उसकी पहली दो बीवियां ओडिशा की थीं। डीसीपी के अनुसार आरोपी एर्नाकुलम व हैदराबाद पहले भी बेरोजगार युवकों को धोखा दे चुका है। कर्ज फ्राड के मामले मेें दो बार अरेस्ट हो चुका है।
डीसीपी (DCP) ने बताया कि आरोपी को तब गिरफ्तार करने में सफलता मिली जब वह अपनी अंतिम पत्नी संग भुवनेश्वर में किराए पर रह रहा था। यह महिला दिल्ली के एक स्कूल में टीचर है। उसे आरोपी की पिछली शादियों के का किसी तरह पता चला था। उसने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी।
उमाशंकर दास Umashankar Das ने बताया कि आरोपी ज्यादातर उन महिलाओं को अपना शिकार बनाता था जिनका तलाक हो गया होता था। इसके अलावा वह मध्यम आयु वर्ग की सिंगल वूमेन को अपने जाल में फंसाकर उन्हें अपना शिकार बनाता था। मध्यम वर्ग की महिलाएं अक्सर वैवाहिक वेबसाइटों पर जीवन साथी तलाशती हैं। पुलिस ने बताया कि महिलाओं को छोड़ने से पहले आरोपी उनसे पैसे ऐंठ लेता था। आरोपी से चार आधार कार्ड, 11 एटीएम कार्ड व अन्य कागजात बरामद किए गए हैं।
Also Read : Odisha गाय ने दिया दो सिर और तीन आंखों वाले दुर्लभ बछड़े को जन्म
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.