Odisha Coromandel Train Accident : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ओडिशा में तीन रेल दुर्घटनाओं के पीड़ितों के परिवारों को अनुग्रह राशि और नौकरी नियुक्ति पत्र के चेक वितरित किए। बता दें ओडिशा रेल हादसे के बाद से देश में शोक की लहर है। ऐसे में केंद्र सरकार से लेकर राज्य सरकार तक हर कोई पीड़ित परिवारों की मदद करने में लगा है। बता दें कल यानी मंगलवार को ममता बनर्जी ने मेदिनीपुर के मेडिकल कॉलेज में बालासोर ट्रेन दुर्घटना में घायल हुए यात्रियों से मुलाकात की थी।
इस दौरान सीएम ममता बनर्जी ने कहा “तथ्यों को दबाने का प्रयास किया जा रहा है। यह घटना क्यों हुई और कैसे हुई? सीबीआई इस हादसे में क्या कर रही है, क्या आपने (केंद्र) पुलवामा नहीं देखा? सीबीआई ट्रेन हादसे की जांच करने के बजाय कई नगर पालिकाओं और शहरी विकास क्षेत्रों में जा रही है। जो लोग इस (दुर्घटना) के लिए जिम्मेदार हैं, मैं चाहती हूं कि उन्हें सजा मिले।”
पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी ने कहा कि लोग बालासोर ट्रेन हादसे में घायल हुए उनके परिजनों और लोगों को जबरदस्ती कल नेताजी इंडोर स्टेडियम बुलाया जा रहा है क्योंकि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का वहां भाषण है और वे पीड़ितों और मृतकों के परिजनों को चेक वितरित करेंगी। यह शर्म की बात है कि उन लोगों को कोलकाता आने को कहा गया है, वे अभी इस सदमें से उबरे भी नहीं हैं।
ओडिशा के बालासोर के शुक्रवार को बहनागा बाजार में ट्रेन हादसा हो गया था। रेलवे ने मृतकों के परिजनों को 10 लाख, गंभीर रूप से घायलों को दो लाख रुपये और अन्य घायलों को 50,000 रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हालातों का जायजा लेने खुद ओडिशा पहुंचे थे। पीएम ने घायलों और मृतकों के परिजनों से बात की। उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जाएगी। जांच के बाद दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी। उन्हें बख्शा नहीं जाएगा। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव भी ओडिशा में ही मौजूद थे। विपक्ष द्वारा इस्तीफे की मांग पर उन्होंने कहा था कि मैं कहीं नहीं जा रहा हूं, यहीं हूं। राजनीति न करें।
ये भी पढ़ें –
India News (इंडिया न्यूज),Gwalior Crime: ग्वालियर जिले में शादी का झांसा देकर 1 ठेकेदार ने…
Bengaluru Blackmail and Suicide Case: बेंगलुरु में एक टेक कंपनी में काम करने वाली 24…
Dhanashree Verma Latest Post: क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा ने साल 2020 में शादी…
India News(इंडिया न्यूज)Delhi Assembly Election 2025: नई दिल्ली विधानसभा से पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का…
शनिवार को भाजपा नेता प्रवेश वर्मा के कार्यकर्ताओं ने आप नेता अरविंद केजरीवाल पर ईंटों…
India News(इंडिया न्यूज),MP News: MP में भोपाल स्थित अर्जुन नगर में 13 साल बालक अर्जुन…