Odisha Train Accident : ममता बनर्जी ने ओडिशा रेल दुर्घटना के पीड़ित परिवारों को दिए अनुग्रह राशि और नौकरी नियुक्ति पत्र

Odisha Coromandel Train Accident : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ओडिशा में तीन रेल दुर्घटनाओं के पीड़ितों के परिवारों को अनुग्रह राशि और नौकरी नियुक्ति पत्र के चेक वितरित किए। बता दें ओडिशा रेल हादसे के बाद से देश में शोक की लहर है। ऐसे में केंद्र सरकार से लेकर राज्य सरकार तक हर कोई पीड़ित परिवारों की मदद करने में लगा है। बता दें कल यानी मंगलवार को ममता बनर्जी ने मेदिनीपुर के मेडिकल कॉलेज में बालासोर ट्रेन दुर्घटना में घायल हुए यात्रियों से मुलाकात की थी।

जिम्मेदार लोगों को मिलनी चहिए सजा

इस दौरान सीएम ममता बनर्जी ने कहा “तथ्यों को दबाने का प्रयास किया जा रहा है। यह घटना क्यों हुई और कैसे हुई? सीबीआई इस हादसे में क्या कर रही है, क्या आपने (केंद्र) पुलवामा नहीं देखा? सीबीआई ट्रेन हादसे की जांच करने के बजाय कई नगर पालिकाओं और शहरी विकास क्षेत्रों में जा रही है। जो लोग इस (दुर्घटना) के लिए जिम्मेदार हैं, मैं चाहती हूं कि उन्हें सजा मिले।”

ममता बनर्जी के इस काम को बताया शर्मनाक

पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी ने कहा कि लोग बालासोर ट्रेन हादसे में घायल हुए उनके परिजनों और लोगों को जबरदस्ती कल नेताजी इंडोर स्टेडियम बुलाया जा रहा है क्योंकि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का वहां भाषण है और वे पीड़ितों और मृतकों के परिजनों को चेक वितरित करेंगी। यह शर्म की बात है कि उन लोगों को कोलकाता आने को कहा गया है, वे अभी इस सदमें से उबरे भी नहीं हैं।

क्या है पूरा मामला ?

ओडिशा के बालासोर के शुक्रवार को बहनागा बाजार में ट्रेन हादसा हो गया था। रेलवे ने मृतकों के परिजनों को 10 लाख, गंभीर रूप से घायलों को दो लाख रुपये और अन्य घायलों को 50,000 रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हालातों का जायजा लेने खुद ओडिशा पहुंचे थे। पीएम ने घायलों और मृतकों के परिजनों से बात की। उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जाएगी। जांच के बाद दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी। उन्हें बख्शा नहीं जाएगा। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव भी ओडिशा में ही मौजूद थे। विपक्ष द्वारा इस्तीफे की मांग पर उन्होंने कहा था कि मैं कहीं नहीं जा रहा हूं, यहीं हूं। राजनीति न करें।

ये भी पढ़ें – 

Priyanshi Singh

Recent Posts

T-20 इंटरनेशनल में बाबर आजम ने रनों के मामले में विराट कोहली को छोड़ा पीछे, रोहित शर्मा के नाम दर्ज है ये खास रिकॉर्ड

Babar Azam: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान बाबर आजम ने टी-20 इंटरनेशनल में रन…

4 hours ago

अरविंद केजरीवाल ये क्या बोल गए उपेंद्र कुशवाहा, कहा- ‘कुछ भी बोलते रहते हैं, बयानों का नहीं है वैल्यू’

India News Bihar(इंडिया न्यूज),Upendra Kushwaha: पूर्व केंद्रीय मंत्री और राज्यसभा सदस्य उपेंद्र कुशवाहा ने सोमवार…

6 hours ago