India News (इंडिया न्यूज़), OLA International Business: कैब सर्विस बिजनेस की दिग्गज कंपनी ओला ने अपने अंतराष्ट्रीय कारोबार को खत्म करने का ऐलान किया है। ओला ने ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड से अपना बिज़नेस बंद करना का फैसला किया है। दरअसल ओला का फोकस अब सिर्फ भारत पर रहने वाला है। इस समय कंपनी की प्राथमिकता लगभग 5500 करोड़ रुपये का आईपीओ है। ओला को भाविश अग्रवाल और अंकित भाटी ने साल 2011 में बनाया था। जिसके बाद 2018 में इसे ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में लॉन्च किया गया था। सॉफ्ट बैंक से समर्थन प्राप्त ओला को ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में लगभग 6 साल हो गए हैं।
कैब सर्विस कंपनी ओला प्रवक्ता के मुताबिक, आईपीओ लाने से पहले कंपनी घरेलू बाजार पर फोकस करना चाहती है। ओला ने अपने यूजर्स को कारोबार बंद करने के बारे में सूचित करना शुरू कर दिया है। ओला की सेवाएं ऑस्ट्रेलिया में 12 अप्रैल को बंद हो जाएंगी। जो यहां उबर को टक्कर दे रही थी। देश में कंपनी की सेवाएं सिडनी, मेलबर्न, ब्रिस्बेन, गोल्ड कोस्ट, पर्थ, एडीलेड और कैनबरा में उपलब्ध हैं। ओला ने साल 2020 से ही स्टाफ में कटौती और लोकल ड्राइवर ऑफिस बंद करने शुरू कर दिए थे। वहीं कंपनी के ऑस्ट्रेलियन सोशल मीडिया अकाउंट पर भी साल 2021 के बाद से ही कोई पोस्ट नहीं की गई है।
ECI Action: लोकसभा चुनाव से पहले एक्शन में चुनाव आयोग, सैकड़ों सरकारी कर्मचारियों को किया सस्पेंड
ओला के प्रवक्ता ने कहा कि हमें फिलहाल भारत में विस्तार की अपार संभावनाएं नजर आ रही हैं। कंपनी भारत के सैकड़ों शहरों में काम कर रही है। इसके साथ ही यह दोपहिया राइड भी उपलब्ध करा रही है। उन्होंने कहा कि मोबिलिटी का भविष्य इलेक्ट्रिक है। इसलिए हम अपनी प्राथमिकताएं बदल रहे हैं और विदेश में चलने वाले व्यापार को बंद करके हम भारत में बिजनेस बढ़ाने पर ध्यान देंगे। दरअसल, ओला को देश के हाई प्रोफाइल स्टार्टअप में गिना जाता है।हाल ही में हुए फंडिंग राउंड के दौरान ओला की वैल्यूएशन 5.4 अरब डॉलर आंकी गई थी। वहीं कंपनी ने दिसंबर, 2023 में आईपीओ के लिए दस्तावेज दाखिल किए थे। इस आईपीओ में लगभग 5500 करोड़ रुपये के शेयर फ्रेश इश्यू के जरिए बेचे जाएंगे।
Eid-ul-Fitr 2024: भारत में नहीं दिखा ईद का चांद, देशभर में 11 अप्रैल को मनाया जाएगा ईद उल-फ़ित्र
Health Tips: तीन महत्वपूर्ण पोषक तत्व (विटामिन डी, जिंक और फोलेट) पुरुषों की प्रजनन क्षमता…
India News RJ(इंडिया न्यूज़),Tonk SDM Thappad Kand : देवली उनियारा में विधानसभा उपचुनाव में मतदान…
Wayanad Landslides: गृह मंत्रालय ने नई दिल्ली में केरल के विशेष प्रतिनिधि केवी थॉमस को…
Pinaka Weapon System: भारत ने गुरुवार (14 नवंबर, 2024) को सत्यापन परीक्षणों के एक सेट…
India News RJ(इंडिया न्यूज़),Jaipur Ramkatha: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने गुरुवार को प्रसिद्ध कथावाचक…
Khalistani Terrorist Arsh Dalla: कनाडा सरकार की तरफ से कोर्ट में ये अपील की गई…