India News (इंडिया न्यूज),Old Parliament Last Day: पांच दिवसीय संसद का विशेष सत्र आज, 18 सितंबर से शुरू हो गया है।पुराने संसद भवन के भीतर संसद के विशेष में संबोधन देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा “यह सही है कि इस इमारत(पुराने संसद भवन) के निर्माण करने का निर्णय विदेश शासकों का था लेकिन यह बात हम न कभी भूल सकते हैं और हम गर्व से कह सकते हैं इस भवन के निर्माण में पसीना मेरे देशवासियों का लगा था, परिश्रम मेरे देशवासियों का लगा था और पैसे भी मेरे देश के लोगों के थे।”
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा,”देश की 75 वर्षों की संसदीय यात्रा इसका एक बार पुनः स्मरण करने के लिए और नए सदन में जाने से पहले उन प्रेरक पलों को, इतिहास की महत्वपूर्ण घड़ी को स्मरण करते हुए आगे बढ़ने का यह अवसर है। हम सब इस ऐतिहासिक भवन से विदा ले रहे हैं। आज़ादी के पहले यह सदन इंपीरियल लेजिस्लेटिव काउंसिल का स्थान हुआ करता था। आज़ादी के बाद इसे संसद भवन के रूप में पहचान मिली।”
“इस 75 वर्ष की हमारी यात्रा ने अनेक लोकतांत्रिक परंपराओं और प्रक्रियाओं का उत्तम से उत्तम सृजन किया है और इस सदन में रहे प्रत्येक व्यक्ति ने सक्रियता से योगदान भी दिया है और साक्षी भाव से उसे देखा भी है। हम भले नए भवन में जाएंगे लेकिन पुराना भवन यानि यह भवन भी आने वाली पीढ़ियों को हमेशा प्रेरणा देता रहेगा।”
India News (इंडिया न्यूज), Ajmer Dargah News: अजमेर से एक बड़ी खबर सामने आई है,…
India News (इंडिया न्यूज), Delhi Police: दिल्ली में बढ़ते अपराध के बाद दिल्ली पुलिस के…
India News (इंडिया न्यूज),UP News: उत्तर प्रदेश विधानसभा में गुरुवार को गृहमंत्री अमित शाह के…
Ravichandran Ashwin Retirement: अश्विन के संन्यास के साथ ही विराट कोहली अब एकमात्र ऐसे खिलाड़ी…
India News (इंडिया न्यूज),Mukesh Rajput:संविधान निर्माता डॉ. अंबेडकर पर गृह मंत्री अमित शाह के बयान…
Rajyog/Grah Gochar 2025: वर्ष 2024 में भी ग्रहों का महगोचर हुआ था जिसके बाद साल…