संबंधित खबरें
Petrol-Diesel Prices Today: पेट्रोल-डीजल भराने वाले लोगों को आज भी नहीं मिली कोई राहत, लगातार कीमत बनी हुई है स्थिर
शीतलहर से कांप रहा देश, नहीं खत्म हो रहा कोहरे का घमासान, बारिश के दिख रहे हैं आसार, जानें वेदर अपडेट
यूं हि नहीं दे दिया जाता है किसी को भी निमंत्रण…गणतंत्र दिवस पर चीफ गेस्ट चुनने के लिए 6 महिने तक होता है ये काम, दुनिया के सबसे बड़े मुस्लिम देश के राष्ट्रपति होंगे मुख्य अतिथि
नागा साधुओं को क्यों बना दिया जाता है नपुंसक? ट्रेनिंग के दौरान घर की याद आई तो कर दिया जाता है ये काम, जानें क्या है नागा बनने की सही उम्र
RTO New Rules: गाड़ी चलाने वालों के लिए आया अब नया नियम, गाड़ी होगी सीज, लाइसेंस होगा रद्द, 5 साल के लिए जेल वाला क्या है ये नियम?
Rahul Gandhi के चक्कर में ये क्या कर गए तेजस्वी यादव, दिल्ली चुनाव से पहले लटक गए RJD नेताओं के मुंह? मच गई हलचल
इंडिया न्यूज, नई दिल्ली।
Omicron Case In India: दक्षिण अफ्रीका से मिला कोरोना का नया वेरिएंट ओमिक्रॉन को लेकर अब दुनियाभर में लोगों में काफी डर बना हुआ है। भारत में भी कोरोना (coronavirus) केस तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। दो दिसंबर 2021 को ओमिक्रॉन के पहले केस मिलने के बाद लगभग 23 राज्यों में इसके करीब 1900 केस मिल चुके हैं। कहा जा रहा है कि नए केस के पीछे ओमिक्रॉन वजह है। (omicron variant)
(Total Case) बता दें कि भारत में पिछले सात दिन से लगातार कोरोना केस काफी तेजी से बढ़ रहे हैं। बीते 24 घंटे में कोरोना के 37,379 नए मामले सामने आए हैं। पिछले दिन के मुकाबले ये नए केस में 10.75 फीसदी की बढ़ोतरी है। देश में डेली पॉजिटिविटी रेट बढ़कर अब 3.24 फीसदी हो गई है और एक्टिव केस 1.70 लाख से ज्यादा हो गए हैं। सबसे बड़ी बात ये है कि पिछले सात दिन में 1.29 लाख नए केस मिले हैं। इससे पहले के हफ्ते में 47 हजार केस मिले थे
(Delhi Bihar (Covid19) India) बताया जा रहा है कि नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के देश के 23 राज्यों में 1800 से भी ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं। सबसे ज्यादा 568 केस महाराष्ट्र में दर्ज किए गए हैं। दूसरे नंबर पर दिल्ली 382 केस, केरल में 185, राजस्थान में 174, गुजरात में 152, तमिलनाडु में 121 और तेलंगाना में 67 केस हैं। इसके 766 मरीज ठीक भी हो चुके हैं।
महाराष्ट्र: महाराष्ट्र लंबे समय से कोरोना का हॉटस्पॉट बना हुआ है, लेकिन ओमिक्रॉन की एंट्री के बाद यहां केस ने तेजी से रफ्तार पकड़ी है। 10 हजार से ज्यादा एक्टिव केस के साथ महाराष्ट्र देश में टॉप पर है। महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन के ज्यादा केस हैं। 3 जनवरी को मिले 12,160 केस में से 8 हजार से ज्यादा केवल मुंबई में हैं।
दिल्ली: दिल्ली में तीन जनवरी को 4,099 नए केस मिले हैं। यहां पॉजिटिविटी रेट 8.37 के खतरनाक स्तर पर पहुंच गई है। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा है कि बीते शनिवार-रविवार को टेस्ट किए गए कुल सैंपल में से 81 फीसदी से ज्यादा ओमिक्रॉन के हैं।
बिहार: बिहार में जनवरी के शुरूआती तीन दिन में ही कोरोना ने एक माह का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। दिसंबर के 31 दिन में 673 नए मामले आए थे, तो जनवरी के सिर्फ 3 दिन में ही 977 नए केस आ गए हैं।
छत्तीसगढ़: छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण दोगुना रफ्तार से बढ़ रहा है। यहां 3 जनवरी को कोरोना के 698 नए मामले सामने आए हैं। इसमें अकेले रायपुर के ही 222 केस शामिल हैं। (coronavirus)
गुजरात: गुजरात में 3 जनवरी को 1259 नए केस मिले हैं। (coronavirus) करीब सात माह बाद पहली बार एक दिन में इतने केस मिले हैं। सबसे ज्यादा 644 मामले अहमदाबाद में जबकि सूरत दूसरे नंबर पर रहा।
केरल: महाराष्ट्र की तरह केरल भी पिछले कुछ महीनों से हॉटस्पॉट बना हुआ था, लेकिन राहत वाली बात ये है कि अब यहां नए केस कम होने लगे हैं। दिसंबर के दौरान ही रोजाना मिल रहे कुल केस आधे से भी कम हो गए हैं। एक दिसंबर को केरल में 5,405 नए केस मिले थे जो 31 दिसंबर तक कम होकर 2,676 हो गए थे।
मध्यप्रदेश: मध्य प्रदेश में तीन जनवरी को 308 केस मिले हैं। एक दिन पहले प्रदेश में 221 केस आए थे। अब एक्टिव केस बढ़कर 1029 हो गए हैं। प्रदेश में अब संक्रमण दर बढ़कर 1.85 हो गई है।
राजस्थान: राजस्थान में पॉजिटिविटी रेट 4 फीसदी के करीब पहुंच चुकी है। 3 जनवरी को राज्य 550 केस मिले हैं। प्रदेश में जितने भी एक्टिव केस हैं, उसके 76 फीसदी केवल जयपुर और जोधपुर में हैं। जयपुर में सबसे ज्यादा 1409 हैं, जो कुल केसों का लगभग 67.6 फीसदी है, जबकि जोधपुर में 179 जो कुल केस का 8.6 फीसदी है।
Also Read :Corona Blast in Jharkhand पांच स्वास्थ्य कर्मियों समेत 25 मिले कोरोना पॉजिटिव
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.