इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
Omicron India Update देश में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन का आंकड़ा 400 के करीब पहुंच गया है। कल शाम तक देश में ओमिक्रॉन के 358 केस रिपोर्ट हुए थे लेकिन इसके बाद देर रात महाराष्ट्र व देश के कुछ अन्य हिस्सों में सामने आए नए मामलों के बाद यह संख्या 400 के करीब हो गई। महाराष्ट्र में देर रात 20 नए केस दर्ज किए गए। महाराष्ट्र स्वास्थ्य विभाग ने देर रात यह जानकारी उपलब्ध करवाई। इसके बाद देश में अब तक ओमिक्रॉन के केसों की संख्या 391 हो गई। हालांकि इनमें से 124 मरीज ठीक भी हो चुके हैं।
Read More : Omicron Effect हरियाणा में आज रात से नाइट कर्फ्यू
ओमिक्रॉन से संक्रमित लोग लगातार इस रोग को मात भी दे रहे हैं। तेलंगाना में इससे संक्रमित 10 मरीज ठीक भी हुए हैं। इससे पहले केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिव राजेश भूषण के अनुसार कल तक देश में ओमिक्रॉन के 114 मरीज ठीक हो चुके थे। अब देश में ओमिक्रॉन से ठीक होने वाले मरीजों का आंकड़ा 124 पहुंच गया है। बता दें कि अब तक ओमिक्रॉन देश के 17 राज्यों में पहुंच चुका है। राजेश भूषण ने यह पुष्टि की है।
महाराष्ट्र में अब ओमिक्रॉन के केस 110 से ज्यादा हो गए हैं। वहीं देश की राजधानी दिल्ली दूसरे नंबर पर है जहां कल सुबह तक 67 केस थे। उत्तराखंड, लद्दाख और चंडीगढ़ में भी ओमिक्रॉन का एक-एक मामला सामने आ चुका है।
आंध्र प्रदेश और यूपी में अब तक ओमिक्रॉन के दो-दो, जम्मू-कश्मीर और बंगाल में तीन-तीन, ओडिशा और हरियाणा में अब तक चार-चार मामले सामने आए हैं। इसी तरह केरल में 27 राजस्थान में 22, गुजरात में 30, कर्नाटक में 31, तमिलनाडु में 34, और तेलंगाना में 38 मामले सामने आ चुके हैं। महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या भी सबसे अधिक है। अब तक इस राज्य में नए वैरिएंट के करीब 50 मरीज ठीक हो चुके हैं।
अमेरिका में ओमिक्रोन के बढ़ते मामलों को देखते हुए रोग नियंत्रण और रोकथाम के केंद्र ने अहम फैसला किया है। इसके मुताबिक, कोरोना पॉजिटिव हेल्थ वर्कर एक हफ्ते आइसोलेशन में रहने के बाद काम पर आ सकते हैं।
उनकी रिपोर्ट निगेटिव होनी चाहिए तभी वे काम पर लौट सकते हैं। क्रिसमस और नए साल पर जश्न को देखते हुए इटली सरकार ने देश में सभी सार्वजनिक जगहों पर नए साल की पूर्व संध्या पर मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है। आस्ट्रेलिया में बूस्टर टीकों की डोज लेने के लिए समय सीमा कम कर दी गई है। चार महीने से घटाकर तीन महीना किया जाएगा।
Read More : Coronavirus Omicron Variant Effect on Children In India पांच साल से कम उम्र के बच्चों में ज्यादा खतरा
India News (इंडिया न्यूज), Bihar News: मधुबनी के माल गोदाम रोड स्थित सत्यकाम फाउंडेशन ट्रस्ट…
India News (इंडिया न्यूज),Jaipur: देहरादून की शांत वादियों में पली-बढ़ी सीमा अग्रवाल उर्फ निक्की दिखने…
India News (इंडिया न्यूज),MP Crime News: मध्यप्रदेश के रीवा के क्यूटी फॉल पिकनिक स्पॉट पर…
India News (इंडिया न्यूज), keshav Prasad Maurya: डॉ. बीआर अंबेडकर पर गृह मंत्री अमित शाह…
Imran Khan: साल 1952 में बने पाकिस्तान आर्मी एक्ट की धारा 59 कहती है कि…
India News (इंडिया न्यूज), Jaipur News: राजस्थान के कोटपुतली से एक बड़ा हादसा सामने आया…