इंडिया न्यूज, नई दिल्ली :
Omicron New Variant Side effect : कोरोना का नया वैरिएंट ओमिक्रॉन पूरी दुनिया में कहर मचाए हुए है। जिस कारण अभी सब देशों ने ओमिक्रॉन वैरिएंट संक्रमित देशों से उड़ानों के आने जाने पर पाबंदी लगा दी है। जिसका असर अब ट्रैवल इंडस्ट्री पर भी दिखने लगा है। इस वैरिएंट के कारण एयरलाइन कंपनियों ने कई इंटरनेशनल रूट पर हवाई किराया बढ़ा दिया है।
भारत से अमेरिका, ब्रिटेन, यूएई और कनाडा जैसे देशों के लिए हवाई किराए दोगुने तक हो गए हैं। वहीं ओमिक्रॉन से बचाव के लिए केंद्र सरकार की नई गाईडलाइन मंगलवार आधी रात से लागू होंगी। नई गाइडलाइंस के कारण यात्रियों को एयरपोर्ट पर 6 घंटों तक इंतजार करना पड़ सकता है।
एक रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली से लंदन जाने की फ्लाइट का रेट पहले 60 हजार रुपए था जो अब बढ़कर 1.5 लाख रुपए हो गया है। वहीं दिल्ली से दुबई का हवाई किराया भी दोगुना होकर 33,000 रुपए पर पहुंच गया है। पहले दिल्ली से दुबई का राउंड ट्रिप 20,000 रुपए में पड़ता था।
दिल्ली से अमेरिका की राउंड ट्रिप कॉस्ट पहले 90,000 रुपए से 1.2 लाख रुपए के बीच थी। ये बढ़कर अब लगभग 1.5 लाख रुपए हो गई है। इतना ही नहीं शिकागो, वॉशिंगटन डीसी और न्यूयॉर्क सिटी के हवाई किराए में 100% की बढ़ोतरी देखी गई है। बिजनेस क्लास टिकेट 6 लाख रुपए की हो गई है जो पहले 3 लाख के करीब थी। वहीं दिल्ली से टोरंटो का किराया 3 गुना बढ़कर 2.37 लाख हो गया।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक जिन भी देशों में ओमिक्रॉन वैरिएंट पाया गया है वहां जाने वाले यात्रियों को दिल्ली एयरपोर्ट पर 6 घंटे का इंतजार करना पड़ सकता है। Omicron New Variant Side effect
दरअसल, ओमिक्रॉन के खतरे को देखते हुए केंद्र सरकार ने नई गाइडलाइन जारी की है। जो आज रात 1 दिसंबर से लागू होगी। इस गाइडलाइन के अनुसार एयरपोर्ट से ओमिक्रॉन संक्रमित देशों में जाने वाले यात्रियों का आरटी-पीसीआर टेस्ट किया जाएगा।
इसके साथ ही केंद्र सरकार ने यह भी साफ कर दिया है कि यदि आपकी आरटी पीसीआर रिपोर्ट निगेटिव आती है तो ही आप सफर कर पाएंगे। एयरपोर्ट पर किए गए आरटी पीसीआर टेस्ट का रिजल्ट आने में 4 से 6 घंटे का समय लगेगा। टेस्ट का रिजल्ट आने तक यात्रियों को एक स्पेशल होल्डिंग एरिया में इंतजार करना होगा।
Read More : Omicron New Variant of Covid 19 in Hindi ओमाइक्रोन वैरियंट कितना घातक
India News (इंडिया न्यूज़) MP News: मध्य प्रदेश में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। …
Extradition of Sheikh Hasina: बांग्लादेश में मोहम्मद यूनुस की नेतृत्व वाली अंतरिम सरकार पूर्व प्रधानमंत्री…
Diabetes in India: अध्ययन के मुताबिक, 2022 में दुनिया में करीब 828 मिलियन वयस्क (18…
जब Ranveer Singh काम पर चले जाते हैं तो क्या करती हैं Deepika Padukone? एक्ट्रेस…
India News Delhi(इंडिया न्यूज़), GRAP 3 in Delhi-NCR: दिल्ली में वायु प्रदुषण खतरनाक स्तर पर…
Patna Police: बिहार की राजधानी पटना में मारपीट की सूचना पर पहुंची पुलिस पर कुछ…