इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली :
omicron live, omicron india live: दुनिया के 77 देशों में फैल चुका कोरोना का नया वैरिएंट ओमिक्रॉन (omicron variant) भारत में भी तेजी से पैर पसारने लगा है। देश में इस समय ओमिक्रॉन मरीजों की संख्या 56 हो चुकी है। दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहे कोरोना ओमिक्रॉन संक्रमण के मामलों ने सरकार की भी चिंताएं बढ़ा दी हैं। सरकार तेजी से वैक्सीन कार्य में जुटी हुई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सभी राज्यों को निर्देश दिए हैं कि वह उन इलाकों में टीकाकरण की रफ्तार बढ़ाएं जहां लोगों ने कोरोना रोधी टीका नहीं लगवाया या फिर केवल एक डोज ही लगवाई है। ऐसे में राज्य भी ओमिक्रॉन के प्रकोप को देखते हुए इस कार्य में जुट गए हैं।
omicron variant india cases: भारत में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन से संक्रमित होने वाले मरीजों की संख्या (omicron cases today in india) 56 तक पहुंच गई है। इनमें सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र से सामने आ रहे हैं। इस राज्य में अब तक 28 केस मिल चुके हैं। इसके बाद नंबर राजस्थान का आता है यहां ओमिक्रॉन के 13 मामले मिल चुके हैं। (india omicron cases) इसके अलावा दिल्ली में 6, गुजरात में 4, केरल में 1, कर्नाटक में 3, आंध्र प्रदेश में 1 ओमिक्रॉन के केस सामने आ चुके हैं। जिस गति से नया वैरिएंट देश में फैल रहा है अगर यही रफ्तार जारी रही तो जल्द ही यह संक्रमण अन्य राज्यों में भी फैल सकता है। वहीं सरकार ओमिक्रॉन को रोकने के लिए बूस्टर डोज देने पर भी काम कर रही है।
coronavirus india, corona cases in india: जिस तरह ओमिक्रॉन तेजी से फैल रहा है, उस हिसाब से देखा जाए तो जल्द ही देश में तीसरी लहर आ सकती है। वहीं देखा जा रहा है कि कोरोना का नया वैरिएंट उन लोगों पर भी असर दिखा रहा है जिन्होंने कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज ले रखी हैें। ऐसे में अब जंग सीधे तौर पर वैक्सीन बनाम ओमिक्रॉन हो चली है। वैज्ञानिक भी नए वायरस का तोड़ ढूंढने का प्रयास कर रहे हैं। दूसरी तरफ डब्ल्यूएचओ के प्रमुख टेड्रोस एदोनाम गेब्रेसस ने बड़ी जानकारी देते हुए बताया कि 77 देशों में ओमिक्रॉन की आधिकारिक रूप से पुष्टि हो चुकी है। गेब्रेसस ने कहा कि ओमिक्रॉन बेहद अप्रत्याशित गति से पैर पसार रहा है। इसलिए इससे बचाव के लिए कोविड नियमों का पालन करना भी बहुत जरूरी है।
READ ALSO : Amazing Benefits of Eating Soaked Walnuts खाली पेट भीगे अखरोट खाने के है अद्भुत फायदे
READ ALSO : Disadvantages of Vitamin D जाने क्या है विटामिन डी के नुकसान
India News (इंडिया न्यूज), Education Department: बिहार के सरकारी स्कूलों में बच्चों के लिए कंप्यूटर…
Syria:सीरिया पर 5 दशको से अधिक समय से शासन कर रहे असद परिवार के हाथ…
Reason of Alcohol Served Only In Glass Glasses: कांच के गिलास में शराब पीने का…
India News (इंडिया न्यूज), Sadhvi Prachi Statement: राजस्थान के जैसलमेर के एक कार्यक्रम मेंकथावाचक साध्वी…
India News (इंडिया न्यूज)Himachal news: हिमाचल प्रदेश में मौसम ने करवट बदल ली है। सोमवार सुबह…
India News (इंडिया न्यूज), Arvind Kejriwal Dance: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का एक डांस…