इंडिया न्यूज, नई दिल्ली, (On Club Bouncers)। क्लब के बाउंसरों पर महिला से बदसलूकी करने के बाद पुलिस से भी बदसलूकी करने का मामला सामने आया है। यह मामला दिल्ली के एक क्लब की है। मिली जानकारी के अनुसार साउथ एक्सटेंशन पार्ट-1 इलाके में स्थित द कोड क्लब में दिल्ली पुलिस की एक टीम ने रेड डाली थी। पुलिस की रेड के दौरान क्लब के बाउंसरों ने पुलिस से भी बदसलूकी की। यह घटना शनिवार की है।
करीब हफ्ते भर पहले ही एक महिला ने क्लब के बाउंसरों पर छेड़खानी करने का आरोप लगाया था। इस मामले की शिकायत पुलिस को पीसीआर कॉल के जरिए मिली थी। पुलिस जब पीसीआर कॉल के आधार पर मामले की जांच करने द कोड क्लब पहुंची तो क्लब में नियम-कानून को ताक पर रखकर देर रात तेज आवाज में गाना बजाया जा रहा था।
जब पुलिस के अधिकारियों ने उक्त क्लब में घुसने की कोशिश की तो बाउंसरों ने उन्हें रोक दिया। क्लब के बाउंसरों के व्यवहार से क्षुब्ध होकर पुलिस ने 7 लोगों को पकड़ा और इनपर भारतीय दंड संहिता की धारा 107/151 के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
गौरतलब है कि 18 सितंबर को एक महिला ने पीसीआर से फोन कर यह शिकायत की थी कि द कोड क्लब के दो बाउंसर और उसके मैनेजर ने उनके साथ छेड़खानी करते हुए उसके कपड़े फाड़ दिये है। इतना ही नहीं महिला ने बताया कि उसके साथ मारपीट कर बदसलूकी भी की गई है। इतना ही नहीं उसे गलत तरीके से छुआ गया। महिला की शिकायत पर जब सब इंस्पेक्टर दीपक यादव घटनास्थल पर पहुंचे तो उस समय महिला के कपड़े अस्त-व्यस्त थे।
पुलिस ने पीड़ित महिला को एम्स ले गई और आरोपियों के खिलाफ धारा 323, 354 अ, 354 इ, 509, और 34 के तहत केस दर्ज किया गया था। सीआरपीसी की धारा 164 के तहत महिला का बयान भी दर्ज किया गया। महिला ने अपने बयान में बताया था कि वह अपने एक दोस्त के साथ क्लब में पार्टी के लिए गई थीं। क्लब में अंदर जाने को लेकर बाउंसर्स के साथ उसकी बहस हो गई थी जिसके बाद बाउंसर्स ने उन्हें और उनके दोस्त की पिटाई कर दी थी।
पुलिस ने इस मामले की सच्चाई का पता लगाने के लिए क्लब के सीसीटीवी फुटेज और आसपास के इलाकों में लगी सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है। इसके अलावा क्लब के बाउंसरों की जानकारी भी जुटाई गई है। पुलिस मामले के असली आरोपी को पकड़ने की कोशिश कर रही है। मिली जानकारी के अनुसार महिला से छेड़खानी करने का आरोपी फरार हैं।
ये भी पढ़ें : Ankita Bhandari Murder: लोगों ने बद्रीनाथ-ऋषिकेश हाईवे किया जाम, रिसॉर्ट पर चले बुलडोज़र पर उठे सवाल
ये भी पढ़ें : पिछले 24 घंटे में आए कोरोना के 5,383 नए मामले
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
Kuwaiti Dinar: कुवैत की करेंसी कुवैती दीनार डॉलर से करीब 3 गुना महंगी है। कमाल…
India News (इंडिया न्यूज़),Jashpur Unique Wedding: छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में एक अनोखी शादी हुई…
स्टडी नोट्स के बहाने दोस्त ने किया घिनौना काम India News (इंडिया न्यूज),Jaipur: जयपुर के…
India News (इंडिया न्यूज), Akhilesh Yadav on BR Ambedkar Row: केंद्रीय मंत्री अमित शाह के…
India News (इंडिया न्यूज), Kuno National Park: श्योपुर के कुनो नेशनल पार्क के जंगल में…
India News (इंडिया न्यूज), Pali News: पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के काफिले में शामिल पुलिस…