India news(इंडिया न्यूज़), I.N.D.I.A alliance:लोकसभा चुनाव से पहले विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A की बैठक मुंबई में आज से होने वाली है। इस बैठक में सभी विपक्षी दलों के प्रमुख नेताओं का मुंबई पहुंचने के शिलशिला शुरु हो गया है। इसी बीच अपने पिता लालू प्रसाद यादव के साथ मुंबई पहुंचे बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने विपक्षी गठबंधन के प्रधानमंत्री के चेहरे को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि सभी लोग जानते है की प्रधानमंत्री चुनने की प्रकिया सांसद सदस्य तय करते है। चुनाव के बाद इंडिया गठबंधन के सभी सांसद पीएम का चुनाव करेंगे। बता दें कि तेजस्वी यादव अपने पिता राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के साथ मुंबई में आयोजित बैठक में शामिल होने के लिए पहुंचे है।
तेजस्वी यादव ने आगे कहा कि जो भी I,N,D.A गठबंधन से प्रधानमंत्री का उम्मीदवार बनेगा वह मोदी जी से ज्यादा इमांदार प्रधानमंत्री होगा। तेजस्वी यादव ने कहा, जनता की मांग पर हमसभी लोग सांप्रदायिक ताकतों से लड़ने के लिए एक साथ आए है। जनता के राय से इस देश में एक राष्ट्रीय स्तर का गठबंधन बनाया गया है।
वहीं इंडिया गठबंधन की बैठक से पहले एमवीए की प्रेस कॉन्फ्रेंस में जब उद्धव ठाकरे से प्रधानमंत्री के फेस के लिए पुछा गया तो. उन्होंने कहा जीते हुए सांसद ही प्रधानमंत्री पद का चुनाव करेंगे। इस सवाल पर पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा, इंडिया गठबंधन में प्रधानमंत्री पद के बहुत से उम्मीदवार है। जबकी भारतीय जनता पार्टी पास केलव एक ही विकल्प है। इसलिए प्रधानमंत्री पद के लिए यह सवाल भाजपा से पूछे जाने चाहिए। जिसके पास पिछले नौ सालों से केवल एक ही विक्लप है।वहीं सूत्रों के अनुसार बताया जा रहा है कि इस बैठक में केलव इंडिया गठबंधन की लोगो जारी की जाएगी। प्रधानमंत्री के चेहरे पर बात नहीं कीया जाएगा।
यह भी पढ़े
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: यमुना पर लोहे के पुराने पुल के बराबर में निर्माणाधीन नए…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: राजधानी दिल्ली के जल निकायों का प्रदूषण से दम घुट रहा…
Today Rashifal of 23 December 2024: 23 दिसंबर का दिन राशियों के लिए मिला-जुला रहेगा।
India News (इंडिया न्यूज),Bihar: पूर्णिया में आपसी लड़ाई के दौरान शराब के नशे में पिकअप…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: गणतंत्र दिवस परेड में राजधानी दिल्ली की झांकी शामिल न होने…
India News (इंडिया न्यूज),UP News: चमनगंज क्षेत्र के तकिया पार्क के पास स्थित 1 मंदिर…