India News ( इंडिया न्यूज़ ), One Nation One election: साल 2024 में लोकसभा चुनाव होना है। जिसे लेकर तैयारी तेज हो गई है। इसी बीच पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज (गुरुवार) One Nation One election को लेकर अपना रुख साफ किया है। उन्होंने इसे गलत बताया है। उन्होंने इस प्रक्रिया को संवैधानिक बुनियादी ढांचे के खिलाफ बतया है।

कमेटी को पत्र लिखा

सीएम बनर्जी ने बताया कि एक देश, एक चुनाव को लेकर पूर्व राष्ट्रपति कोविंद की अगुवाई वाली कमेटी को पत्र लिखा है। जिसमें उन्होंने कहा कि “हमवन नेशन, वन इलेक्शन से सहमत नहीं है। इससे पहले साल 1952 में चुनाव एक साथ हुए थे। जिसके बाद भी ऐसा हुआ। लेकिन यह काम नहीं कर पाया।”

संवैधानिक व्यवस्था अपमान

टीएमसी प्रमुख ने कहा कि “शासन की वेस्टमिंस्टर प्रणाली में संघ और राज्य चुनाव एक साथ ना होना एक बुनियादी विशेषता है। इसे बदला नहीं जाना चाहिए। अगर संक्षेप में कहा जाए तो वन नेशन, वन इलेक्शन भारतीय संवैधानिक व्यवस्था का पालन नहीं करता है” साथ ही उन्होंने कहा कि समीति को इस बात पर पैसला लेना देना चाहिए कि क्या संविधान में संशोधन के लिए राज्यों के अनुमोदन की जरूरत है?

Also Read: