Mumbai: मंगलवार को मुंबई से सटे पालघर जिले के वसई वेस्ट इलाके में अचानक क्लोरीन गैस लीक होने से अफरा-तफरी मच गई. बताया जा रहा है कि गैस लीक होने से सांस लेने में दिक्कत, जी मिचलाना और आंखों में जलन होने लगी. कई लोगों को अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया. इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई. जबकि पांच फायरफाइटर्स समेत 18 अन्य लोग अस्पताल में भर्ती है. अधिकारियों ने बताया कि अस्पताल में भर्ती लोगों में एक लड़का दो टीनएज लड़कियां और पांच महिलाएं शामिल है.
लीक 10-15 साल पुराने क्लोरीन सिलेंडर के वाल्व से हुई थी
स्थानीय डिप्टी डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट सुभाष बागड़े ने बताया कि यह घटना दोपहर करीब 3:30 बजे दीवानमन श्मशान घाट के पास एक पानी की टंकी के पास काम के दौरान हुई. बागड़े डिस्ट्रिक्ट डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (CEO) भी है. उन्होंने कहा “10 से 15 साल पुराने क्लोरीन सिलेंडर का वाल्व लीक होने लगा, जिससे आस-पास के इलाके में जहरीला धुआं फैल गया. सन सिटी फायर स्टेशन से फायरफाइटर्स तुरंत मौके पर पहुंचे और लीक को रोकने की कोशिश की, लेकिन तब तक कई लोग गैस के संपर्क में आ चुके थे.”
कांतिलाल की मौत, पत्नी मनीषा ICU में भर्ती
अधिकारी ने कहा कि कुल 19 प्रभावित लोगों को तीन अलग-अलग अस्पतालों में ले जाया गया। बागड़े ने कहा कि सारी कोशिशों के बावजूद, तेज धुएं के संपर्क में आए देव कांतिलाल पारदीवाल की अस्पताल में मौत हो गई है. उनकी पत्नी मनीषा (55) का दूसरे अस्पताल के इंटेंसिव केयर यूनिट (ICU) में इलाज चल रहा है. उन्होंने कहा कि लोकल फायर स्टेशन इंचार्ज विजय राणे (53), फायरफाइटर्स कल्पेश पाटिल (41) और कुणाल पाटिल (28), और ड्राइवर प्रमोद पाटिल (43) और सचिन मोरे को भी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मोरे को बाद में छुट्टी दे दी गई.
वसई वेस्ट के दीवान मान कॉम्प्लेक्स में गैस लीक
रिपोर्ट्स के मुताबिक यह घटना वसई वेस्ट के दीवान मान कॉम्प्लेक्स में हुई. क्लोरीन गैस लीक हो गई, जिससे इलाके के कई लोग प्रभावित हुए है. प्रभावित लोगों को इलाज के लिए अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. गैस लीक की खबर मिलने पर ऑक्सीजन मास्क पहने फायरफाइटर्स मौके पर पहुंचे है.
क्लोरीन सिलेंडर लीक होने से गैस फैली
खराब क्लोरीन सिलेंडर को फिर मौके से हटाकर डिफ्यूज कर दिया गया है. गैस लीक से दस से बारह लोग प्रभावित हुए और उन्हें इलाज के लिए अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. क्लोरीन गैस की वजह से सांस लेने में दिक्कत, जी मिचलाना और आंखों में जलन हुई है.
घटना की जानकारी मिलने पर, फायरफाइटर्स ने तुरंत ऑक्सीजन मास्क पहने और खराब क्लोरीन सिलेंडर को मौके से दूर एक नाले में ले जाकर सुरक्षित रूप से डिफ्यूज कर दिया गया है. गौरतलब है कि कुछ दिन पहले महाराष्ट्र के चंद्रपुर में भी क्लोरीन गैस लीक होने का ऐसा ही एक मामला सामने आया था.